जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के विरोध में कार्रवाई तीव्र

श्रीनगर – भारतीय वायु सेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुंसकर आतंकियों के ठिकानों पर हमले किए है और इसी दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के विरोध में शुरू कार्रवाई और भी तेज करने का वृत्त है| पुलवामा, बांदिपुरा, कुलाम में बडी तादाद में सर्च मुहिम शुरू की गई है| जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ महीनों में आतंकवाद का पूरा सफाया होगा, ऐसा जम्मू-कश्मीर के पुलिस महासंचालक दिलबाग सिंग इन्होंने स्पष्ट किया है|

पुलवामा में हुए हमले के बाद बडी तादाद में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी| चार दिन पहले ही अर्ध सैनिक बलों की १०० टुकडियां जम्मू-कश्मीर पहुंची है| इसमें सीआरपीएफ की ४५, बीएसएफ की ३५, एसएसबी की १० और आईटीबीपी की १० टुकडियों का समावेश है| पिछले दो दशकों में पहली बार बीएसएफ के जवान सीमा के साथ अंतर्गत हिस्से में तैनात किए गए है| जम्मू-कश्मीर में जवानों की तैनाती में बढोतरी की गई है और ऐसे में आतंकविरोधी ऑपरेशन भी तेज किया गया है|

आतंकी बडी संख्या में सक्रिय है ऐसे दक्षिणी कश्मीर में इसके बाद बडा ऑपरेशन शुरू किया गया है| कश्मीर घाटी से आतंकियों का पूरा सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों ने कडे परिश्रम शुरू किए है और मंगलवार के दिन पुलवामा, बांदिपुरा, कुलगाम में सर्च मुहिम का दायरा बढाया गया| कुछ जगहों पर संदिग्धों को भी पकडा गया है| दो दिन पहले सुरक्षा बलोंने तीन आतंकियों को ढेर किया था| साथ ही पुलवामा के हमले के बाद १०० घंटों के भीतर इस आतंकी हमले का सरगना कामरान यानी गाझी को भी खतम किया था|

इस पृष्ठभूमि पर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के विरोध में शुरू यह सर्च मुहिम और भी तेज होने के संकेत जम्मू-कश्मीर पुलीस के प्रमुख ने दिए है|

जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल अपनी जिम्मेदारी सही तरह से संभाल रहे है| जल्द ही कश्मीर से आतंकवाद खतम होगा, यह कहकर उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है| इस बारे में चिंता करने की कोई वजह नही है| जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खतम करने में हमे कामयाबी मिलेगी, ऐसा दिलबाग सिंग ने कहा है|

अलगाववादियों के ठिकानों पर ‘एनआईए’ के छापे

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के ठिकानों पर राष्ट्रीय तपास संस्था (एनआईए) ने मंगलवार के दिन छापे किए| मिरवाईज उमर फारूख, सय्यद अली शहा गिलानी, यासिन मलिक, अश्रम शेहरी, जफर भट इन से जुडे ठिकानों पर यह छापे किए गए| इन अलगाववादी नेताओं को हवाला के जरीए सीमा के उस पार से बडी मात्रा में पैसा प्राप्त हो रहा है और इस बारे में एनआईए जांच कर रही है| इससे पहले फुटीर नेताओं की सुरक्षा जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हटाई थी| साथ ही करीबन ३०० अलगाववादी नेताओं को कब्जे में लिया गया है| अलगाववादी हुरियत नेता मिरवाईज फारूख के पाकिस्तान की आईएसआई से संबंध होने की बात स्पष्ट हुई है|

 

नियंत्रण रेखा पर भारत-पाकिस्तान के बीच जोरदार गोलाबारी
नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार गोलाबारी हो रही है| इस दौरान पाकिस्तानी जवानों ने करीबन ५५ भारतीय पोस्ट पर गोलाबारी की| इस गोलाबारी को भारतीय जवानों ने सटीक जवाब दिया है और इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का बडा नुकसान होने की जानकारी है|

पिछले चार दिनों से पाकिस्तान भारतीय पोस्ट पर गोलाबारी और मॉर्टर्स के हमले कर रहा है| इसे भारतीय लष्कर ने भी करारा जवाब दिया है| लेकिन, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुंसकर जोरदार कार्रवाई करने से बदनामी का सामना कर रहे पाकिस्तान ने सीमा पर शुरू हमले की तीव्रता बढाई है| लेकिन, भारत ने और भी तीव्रता से जवाब देने से पाकिस्तान को बडा नुकसान उठाना पडा है, यह समाचार प्राप्त हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.