जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों को लगाया फंदा और भी टाईट किया

नई दिल्ली/श्रीनगर – पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों की सुरक्षा हटाई गई थी| अब इन अलगाववादियों पर लगाया गया फंदा और भी कसा जा रहा है| पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के छापे शुरू है और यह सत्र बुधवार को भी जारी रहा| अलगाववादी नेता मिरवाईज फारूख के घर पाकिस्तान में संपर्क बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही हायटेक संपर्क यंत्रणा भी बरामद होने का वृत्त है| साथ ही अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर बडी मात्रा में कागज बरामद किए गए है| चार दिन पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंग इन्होंने एक वृत्तवाहिनी को दी मुलाकात में अलगाववादियों की गतिविधियां अब बर्दाश्त नही की जाएगी, यह स्पष्ट किया था|

पुलवामा हमले के बाद अलगाववादियों की गतिविधियां अब आगे से बर्दाश्त नही की जाएगी, ऐसे संकेत भारत सरकार ने दिए थे| उसके दो दिन बाद ही अलगाववादियों की सुरक्षा हटाई गई थी| जम्मू-कश्मीर से करीबन १५० अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटाई गई है और उसके बाद इन नेताओं के विरोध में बडी कार्रवाई शुरू की गई है| लगभग ३०० अलगाववादी और उनके समर्थकों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया है| इसके अलावा पाकिस्तान और सौदी अरब से हवाला के जरिए पैसा प्राप्त करके जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियां करनेवालों को पैसा देकर युवकों से पथराव करवा रहे अलगाववादियों को लगाया गया फंदा और ज्यादा कस ने की शुरूआत की थी|

एनआईए पिछले दो दिनों से अलगाववादियों के ठिकानों पर छापा कर रही है और इनमें उनके घर, ऑफिस और संबंधित जगहों का समावेश है| बुधवार के दिन भी दक्षिणी कश्मीर में अलगाववादियों के ११ जगहों पर छापे किए गए| मंगलवार के दिन हुए छापों में अलगाववादी और पाकिस्तान का लष्कर, आईएसआई का संबंध स्पष्ट करनेवाले सबुत बरामद होने का वृत्त है| हुरियत कॉन्फरन्स का नेता मिरवाईज उमर फारूख इनके घगर से हायटेक संपर्क यंत्रणा बरामद हुई है और इससे वह पाकिस्तान से सीधे संपर्क बनाकर थे, यह जानकारी सामने आ रही है|

बुधवारी छापे किए गए ठिकानों में हुरियत प्रमुख सय्यद अली शहा गिलानी के लडके के साथ नईम गिलानी, अशरफ सेहरई, जफर भट और मसरत आलम इन अलगाववादियों का समावेश है|

दो दिन पहले एक स्टिंग ऑपरेशन में इन अलगावादियों को जम्मू-कश्मीर में अशांति बनाने के लिए सीमा के उस पार से दिए जा रहे पैसों के बारे में जानकारी उजागर हुई थी| उसके बाद एनआईए, ईडी आदि यंत्रणाओं ने कार्रवाई शुरू की थी| दिल्ली, उत्तर प्रदेश से हवाला से जुडे को ब्योपारियों पर भी छापे किए गए| इस दौरान शब्बीर शहा के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था| यह मामला न्यायालय में है| इस दौरान एनआईए का इस्तेमाल करके हमारे विरोध में षडयंत्र किया जा रहा है, यह आरोप अलगाववादी नेता कर रहे थे| लेकिन, अब भारत ने अलगाववादियों के विरोध में बडी कार्रवाई शुरू की है और अब इसके आगे उनकी कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नही की जाएगी, ऐसा स्पष्ट संदेश अलगाववादी समर्थक और उनके पीछे रहनेवालों को दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.