और तीन रफायल विमान देश में दाखिल होंगे

नई दिल्ली – और तीन रफायल विमानों ने भारत में दाखिल होने के लिए फ्रान्स से उड़ान भरी है। अखंडित रूप में उड़ान भरकर ये विमान भारत में दाखिल होंगे। संयुक्त अरब अमिरात  (युएई) के बेड़े में होनेवाले एमआरटीटी विमानों द्वारा इनमें हवा में ही ईंधन भरा जायेगा, ऐसी जानकारी फ्रान्सस्थित भारतीय दूतावास ने दी। इन रफायल विमानों के समावेश से भारतीय वायुसेना की ताक़त अधिक ही बढ़ेगी, ऐसा विश्‍वास व्यक्त किया जाता है।

तीन रफायलभारत ने फ्रान्स के साथ समझौता करके ३६ रफायल विमानों की खरीद की थी। ५९ हज़ार करोड़ रुपयों के इस समझौते की ओर सारी दुनिया का ध्यान आकर्षित हुआ था। यह समझौता करने के चार साल बाद, सन २०२० के जुलाई महीने में पाँच रफायल विमानों का बेड़ा भारत में दाखिल हुआ था। उसके बाद सन २०२० के नवम्बर महीने में भारत को रफायल विमानों का दूसरा बेड़ा प्राप्त हुआ। अब तीसरे चरण में और तीन रफायल विमान भारत में दाखिल हो रहे हैं।

भारत फ्रान्स से और ३६ रफायल विमानों की ख़रीद करने की तैयारी कर रहा होने की ख़बरें प्रकाशित हुईं थीं। ये विमान भारत को अधिक सस्ते पड़ेंगे। क्योंकि इन विमानो में भारत को आवश्यक होनेवाले बदलाव करने के लिए अलग से खर्चा करना नहीं पड़ेगा, ऐसा फ्रान्स ने कहा था। वहीं, कुछ दिन पहले वायुसेनाप्रमुख भदौरिया ने घोषित किया था कि जिन ११४ लड़ाक़ू विमानों की खरीद करने की तैयारी में भारत है, उनमें रफायल का भी समावेश है।

भारत यदि यह समझौता किया, तो ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में रफायल विमानों का निर्माण करने की तैयारी फ्रान्स ने दर्शायी है। इसके अनुसार इन विमानों के ७० टक्के पूर्ज़े भारत में ही तैयार होंगे, ऐसा फ्रान्स ने कहा था। उसी समय, इन विमानों के तंत्रज्ञान का हस्तांतरण करने की तैयारी भी फ्रान्स ने दिखायी थी। इससे भारत की फ्रान्स के साथ साम्रिक साझेदारी अधिक ही दृढ़ होगी, ऐसा विश्‍वास व्यक्त किया जाता है। लेकिन अभी भी इस मोरचे पर भारत ने फ़ैसला नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.