तुर्की में ५० अमरिकी परमाणु बम असुरक्षित

तुर्की सेना के विद्रोहियों द्वारा पुकारी गयी बगावत के बाद, अमरीका के तुर्की स्थित परमाणु बमों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जाती है| तुर्की के ‘इंसर्लिक’ हवाईतल पर अमरिकी जवान और ये परमाणु बम तैनात है| पिछले सप्ताह, बगावत के दौरान तुर्की सेना के कुछ विद्रोही इस हवाईतल पर छिपे थे|

turkey-B-61-nuclear-bombs- अमरिकी परमाणु बम

सीरिया में ‘आयएस’ के खिलाफ़ चल रहे संघर्ष के लिए तुर्की ने अमरीका को इंसर्लिक हवाईअड्डा सहायता स्वरूप दिया था| इसके बाद अमरीका ने ‘इंसर्लिक हवाईतल पर’ ‘एफ-१६’ लड़ाकू जेट्स और लगभग ५० ‘बी-६१’ परमाणु बम तैनात किए थे|

सीरिया के सीमाक्षेत्र स्थित ‘इंसर्लिक’ हवाईतल पर इतनी संख्या में परमाणु बम तैनात करने की आवश्यकता क्या है, इसका सन्तोषजनक जवाब अमरीका नहीं दे सकी है| लेकिन अमरीका ने तुर्की के साथ ही, जर्मनी, इटली, बेल्जियम और नेदरलँड इन युरोपीय देशों में भी १८० परमाणु बम तैनात किए हुए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.