तुर्की के ४२ हेलिकॉप्टर्स, १२ युद्धपोत गायब

तुर्की की सेना ने संदेहास्पद तरीके से गायब हुए १२ युद्धपोत को ढूँढ़ने के आदेश दिए हैं| पिछले सप्ताह हुई बगावत के समय, विद्रोही नौसेना अधिकारी इन युद्धपोतों को लेकर फ़रार हुए होने की आशंका जताई जा रही है| इससे पहले ४२ लापता हेलिकॉप्टर्स की तलाश के लिए भी आदेश दिए जा चुके हैं|

turkey-warships- तुर्की की सेनापिछले सप्ताह १२ युद्धपोत ‘ब्लॅक सी’ और ‘एजियन सी’ की रतवाही के लिए निकल पड़े थे| लेकिन तुर्की में हुई बगावत के बाद इन युद्धपोतों से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है| साथ ही, इनमें से कोई भी युद्धपोत तुर्की के किसी बंदरगाह में भी नहीं पहुँचा है| इनमें से एक युद्धपोत प्रक्षेपास्त्रों से लदा है| साथ ही, तुर्की नौसेना के प्रमुख ऍडमिरल ‘वेयसेल कोसेले’ का भी कोई ठिकाना नहीं है|अन्य सेना अधिकारियों की तरह वे भी इस बगावत में शामिल हुए होने की शंका जताई जा रही है, या फिर विद्रोहियों ने उनका अपहरण किया होगा, ऐसा भी बताया जा रहा है|

One Response to "तुर्की के ४२ हेलिकॉप्टर्स, १२ युद्धपोत गायब"

  1. onkar wadekar   July 21, 2016 at 6:10 pm

    इसका मतलब यह है की, आनेवाले समय मे तुर्की पर विद्रोही सेना वापस हमला करेगी और इस वक्त भीषण युद्ध की संभावना को नकारा नही जा सकता। एक और अमेरिका ने तुर्की को चेतावनी दी है की, बगावत करनेवालों पर हो रही सख्त कारवाई पर यदि तुर्की सरकार कायम रही तो उसका नाटोसे तो जररही बाहर किया जाएगा और जिस युरोपीय महासंघ का सदस्य बनने की तुर्की मनीषा कर रहा है, उससे भी वह वंचित होगा। मात्र एर्दोगन ईट का जवाब पत्थर से देने के आवेश मे नजर आ रहे है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.