सीरिया में अमरिकी सैनिकों की जगह पर कान्ट्रैक्ट सैनिक – रशियन विदेश मंत्रालय का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया से सेना की वापसी करने का ऐलान किया था| लेकिन, अमरिका सीरिया से अपने सैनिकों की वापसी करते समय उनकी जगह पर ‘मर्सिनरीज्’ यानी कान्ट्रैक्ट पर सैनिक तैनात कर रही है| अमरिका ने ऐसे चार हजार मर्सिनरीज् की तैनाती सीरिया में शुरू कि है, यह आरोप रशिया के विदेश मंत्रालय ने किया|

इस वर्ष के शुरू में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सीरिया में तैनात अमरिकी सैनिकों को वापसी के आदेश दिए थे| सीरिया के संघर्ष में जरूरी उद्देश्य प्राप्त करने में अमरिका कामयाब होने की बात कहकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सेना की वापसी की सूचना की थी| सीरिया में अपने हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए ४०० सैनिकों के अलावा अन्य सभी सेना पीछे लेने का ऐलान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने किया था|

तुर्की ने अमरिका के इस निर्णय का स्वागत किया था| लेकिन, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के इस निर्णय पर आचरज के साथ कुछ भूतपूर्व लष्करी अधिकारियों ने नाराजगी भी व्यक्त की थी| भविष्य में इस सेना वापसी के गंभीर परीणाम अमरिका को भुगतने होंगे, यह चिंता इन लष्करी अधिकारियों ने व्यक्त की थी| सीरिया में कुर्द बागी एवं अमरिका समर्थक गुटों की सुरक्षा के लिए इस वापसी से खतरा होगा, यह इशारा भी अमरिकी विश्‍लेषकों ने दिया था|

लेकिन, रशिया के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया झाखारोव्हा ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान सीरिया में अमरिका मर्जिनरीज् की तैनाती कर रही है, यह कहा| सीरिया के उत्तरी हिस्से में तैनात अपने सैनिकों की जगह पर अमरिका कान्ट्रैक्ट के सैनिकों को तैनात कर रही है| ऐसे चार हजार सैनिकों की तैनाती होगी| जून महीने में ५४० सैनिक दाखिल होने की जानकारी झाखारोव्हा ने दी है| एक गाडी में १२ से १६ के गुटों में यह सैनिक सफर करते है, इस वजह से उनकी तैनाती स्पष्ट नही हो सकी थी, यह भी झाखारोव्हा ने कहा है|

अमरिका समर्थक कुर्द एवं बागी गुटों को लष्करी प्रशिक्षण देना एवं ईंधन के ठिकानों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी इन कान्ट्रैक्ट के सैनिकों पर दी जा रही है, यह दावा झाखारोव्हा ने किया| रशिया के इन आरोपों को लेकर अमरिका से प्रतिक्रिया दर्ज होने की उम्मीद है| इससे पहले इराक के संघर्ष में अमरिका ने ब्लैकवॉटर इस कुप्रसिद्ध मर्सिनरीज् कंपनी के सैनिक कान्ट्रैक्ट पर तैनात किए थे|

लंबे समय तक जारी संघर्ष में देश की अर्थव्यवस्था पर पडने वाला भार कम करने के लिए और जीवित हानी से बचने के लिए ऐसे सैनिकों की तैनाती को अहमियत दी जा रही है| कुछ महीनें पहले रशियाने भी सीरिया में ही मर्सिनरीज् तैनात करने के समाचार और फोटो प्रसिद्ध हुए थे| वही, येमन में हौथी बागियों के विरोध में शुरू संघर्ष में यूएई ने कोलंबिया की एक कंपनी के मर्सिनजरीज् तैनात करने की जानकारी सामने आ चुकी थी|

फिलहाल अफगानिस्तान में शुरू संघर्ष से वापसी करने का ऐलान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है| इस वापसी के बाद अफगानिस्तान में अमरिकी हितसंबंधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ब्लैकवॉटर या फिलहाल क्से सर्व्हिसेस इस नाम से ज्ञात एरिक प्रिन्स की कंपनी को देने के समाचार प्रसिद्ध हुए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.