‘सेफ झोन’ का ऐलान ना होने पर सीरिया में तुर्की के हमलें होंगे – तुर्की के विदेशमंत्री का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्तंबूल: सीरियन सेना अपनी सैनिकों पर कर रहे हमलों से क्रोधित हुए तुर्की ने सीरिया को धमकाया है| ‘सीरियन हुकूमत ने उत्तरी हिस्से में जल्द से जल्द ‘सेफ झोन’ स्थापित नही किया और तुर्की के सैनिकों पर हमलें जारी रखे तो तुर्की की सेना सीरिया में घुंसकर हमलें करेगी’, यह कडा इशारा तुर्की ने दिया| इस दौरान सीरिया में ‘सेफ झोन’ पर बातचीत करने के लिए अमरिका और तुर्की के नेता विशेष बैठक कर रहे है|

पिछले कुछ दिनों से सीरियन सेना ने उत्तरी एवं वायव्य सीमा पर बडी लष्करी मुहीम शुर की है| इस लष्करी मुहीम में सीरिया के आतंकी संगठनों पर कार्रवाई शुरू करने का दावा सीरियन सेना कर रही है| लेकिन, इस मुहीम में अपने सैनिकों के अड्डों समेत हितसंबंधों के ठिकानों पर हमलें होने का आरोप तुर्की कर रहा है| तुर्की के निवेदन के बाद भी सीरिया के हमलें रुके नही है| इस विषय पर तुर्की ने रशिया के सामने तकरार दाखिल करने के बाद भी सीरियन सेना के हमलें जारी है|

इस पृष्ठभूमि पर एक स्थानिय समाचार चैनल से बात करते समय विदेशमंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने सीरिया को चेतावनी दी| सीरियन हुकूमत उत्तरी हिस्से में ‘सेफ झोन’ घोषित करे और तुर्की के सैनिकों पर जारी हमलें रोक दे| नही तो तुर्की की सेना सीरिया में घुंसकर हमलें करना शुरू करेगी, ऐसा विदेशमंत्री कावुसोग्लू ने धमकाया है| सीरिया में ऐतिहासिक युफ्रेटस नदी के पूर्वीय हिस्से में यह कार्रवाई करने का इशारा कावुसोग्लू ने दिया| लेकिन, तुर्की के विदेशमंत्री ने सीरिया के साथ अमरिका को भी धमकाने का दावा हो रहा है|

‘युफ्रेटस नदी’ के पूर्वीय हिस्से पर अमरिका समर्थक ‘वायजीपी’ इस कुर्द बागियों का वर्चस्व है| सीरिया के संघर्ष में अमरिका ने कुर्दों को दिए समर्थन पर तुर्की के साथ बने संबंध पहले ही बिगडे है| स्वतंत्र कुर्दिस्तान की मांग कर रहे कुर्द बागियों को तुर्की ने पहले ही आतंकी संगठन घोषित किया है| इस वजह से सीरिया में आतंकविरोधी कार्रवाई के लिए अमरिका ने आतंकियों की सहायता प्राप्त की है, यह फटकार तुर्की ने इससे पहले भी लगाई थी| लेकिन, अमरिका ने कुर्दों का साथ देना जारी रखा था|

वही, सीरिया में ‘सेफ झोन’ के मामले में अमरिका के सीरिया संबंधी विशेष दूत जेम्स जेफ्री तुर्की के नेताओं से बातचीत करेंगे| इस बातचीत में कुर्दों का मुद्दा फिर से उपर उठ सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.