माली के संघर्ष में ५७ आतंकी ढ़ेर

बमाको – माली की सेना और आतंकियों के संघर्ष में ५७ आतंकी मारे गए हैं| सूत्रों ने यह जानकारी साझा की हैं| पिछले हफ्ते फ्रान्स और यूरोपियन सेना ने माली से वापसी करने का ऐलान किया था और इसके बाद हुई यह पहली बड़ी कार्रवाई हैं| इस कार्रवाई के दौरान आठ सैनिकों के मारे जाने की जानकारी माली की सेना ने साझा की| कुछ दिन पहले ही फ्रान्स की वायु सेना ने माली के पड़ोसी देश बुर्किना फासो में हवाई हमला करने से ४० आतंकी मारे गए थे|

पिछले दशक के २०१३ साल में माली के चरमपंथी विद्रोहियों ने सरकार पर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी और यह कोशिश फ्रान्स ने नाकाम की थी| इसके बाद फ्रान्स ने वर्ष २०१४ से अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में ‘ऑपरेशन बरखाने’ नामक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था| इसके तहत बुर्किना फासो के साथ चाड़, माली, नायजर और मॉरिशानिया इन देशों में मौजूद आतंकी संगठनों के विरोध में कार्रवाई जारी हैं| इसके लिए माली में लगभग ढ़ाई हज़ार सैनिकों की तैनाती की गई हैं|

लेकिन, २०२० में माली में हुए सैन्य विद्रोह के बाद फ्रान्स और माली के ताल्लुकात बिगाड़ना शुरू हुआ| पिछले महीने ही माली की सेना ने फ्रान्स को मौजूदा सैन्य तैनाती हटाने के आदेश दिए थे| इसके बाद पिछले हफ्ते फ्रान्स समेत अन्य यूरोपिय देशों ने भी माली सेना सेना हटाने का ऐलान किया था| फ्रान्स और माली का तनाव एवं सैन्य वापसी के ऐलान की पृष्ठभूमि पर माली की आतंकवाद विरोधी मुहीम पर सवाल खड़े हुए थे|

लेकिन, माली की सेना ने की हुई कार्रवाई की वजह से इस देश में आतंकवाद विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगा, यह संकेत प्राप्त हो रहे हैं| माली, बुर्किना फासो और नायजर इन तीन देशों के सरहदी क्षेत्र के करीब माली की सेना ने कार्रवाई करने की जानकारी सामने आयी हैं| इस क्षेत्र में माली की सेना का दल गश्त लगा रहा था तभी आतंकी संगठन ने इस दल पर हमला किया| इस पर माली की सेना ने जवाबी हमला करके कम से कम ५७ आतंकियों को ढ़ेर किया| इस कार्रवाई के दौरान हवाई हमलें भी किए गए, यह जानकारी प्रदान हुई है|

इस अभियान में आठ सैनिक मारे गए हैं और १४ घायल हुए| इस कार्रवाई में मारे गए आतंकी कौन से आतंकी गुट के थे यह जानकारी साझा नही हुई हैं| लेकिन, जहां पर यह कार्रवाई हुई वहां पर ‘आयएस’ से जुड़े आतंकी संगठनों का प्रभाव था| ऐसें में मारे गए यह आतंकी ‘आयएस’ के होंगे, यह कहा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.