लेबनान, सीरिया और गाजा में ईरान के डेढ लाख मिसाइल तैनात – ईरान के वरिष्ठ नेता ने इस्रायल को धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान – ‘ईरान ने लेबनान, सीरिया और गाजापट्टी में कम से कम डेढ लाख मिसाइल तैनात किए है और यह तैनाती यानी इन देशों में ईरान ने व्यूहरचना के लिए की सामरिक निवेश साबित होता है| अपनी इच्छा के अनुसार ईरान इस्रायल पर यह मिसाईल छोड सकता है| इस से खुद की रक्षा करनी है तो इस्रायली नागरिकों को पैलेस्टिनी नागरिकों की भूमि से बाहर निकलना होगा और यूरोप में पनाह लेनी होगी’, यह इशारा ईरान के भूतपूर्व उप-विदेशमंत्री हुसेन शखोलेस्लाम ने दिया है|

पिछले सप्ताह में एक ईरानी समाचार चैनल से बातचीत करते समय उप-विदेशमंत्री शेखोलेस्लाम ने इस्रायल और अमरिका के विरोध में ईरान ने की हुई तैयारी की जानकारी दी| साथ ही इस्रायल के प्रधनमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू और अमरिका ने काफी जल्द ईरान के मिसाइलों की तैयारी के बारे में दिए ब्यौरे में सच्चाई होने की बात शेखोलेस्लाम ने कही|

‘ईरान ने जागा में हमास, इस्लामिक जिहाद एवं लेबनान के हिजबुल्लाह और सीरिया में हिजबुल्लाह के साथ ईरान से जुडी आतंकी संगठनों को मिसाइलों से सज्जित किया है, यह आरोप नेत्यान्याहू ने किया थ| नेत्यान्याहू और अमरिका ने रखे इन आरोपों में सच्चाई है और ऐसे कम से कम डेढ लाख मिसाइल लेबनान, सीरिया और गाजा में तैनात किए गए है| कुछ हुआ तो ईरान के एक इशारे के साथ यह मिसाइल इस्रायल को लक्ष्य करेंगे’, यह धमकी शेखोलेस्लाम ने दी|

‘इस्रायल की सुरक्षा यह अपनी ही सुरक्षा होने की नीति अमरिका ने अपनाने के साथ ही ईरान ने अमरिका और इस्रायल के विरोध में इन मिसाइलों की तैनाती शुरू की| यह सीर्फ तैनाती नही है, बल्कि ईरान ने किया काफी बडा निवेश है| ईरान के फोर्दो, बुशेहर और नातांझ परमाणु केंद्र पर हमला करने की धमकी दे रहे इस्रायल के विरोध में यह संरक्षणात्मक एवं सामरिक निवेश करने से आजतक इस्रायल को ईरान पर हमला करना मुमकिन नही हो सका है’, यह दावा ईरान के भूतपूर्व उप-विदेशमंत्री ने किया|

ईरान ने इस्रायल के पडोसी लेबनान, सीरिया और जागापट्टी में ही मिसाइलों की तैनाती क्यों की, इस सवाल पर भी शेखोलेस्लाम ने जवाब दिया| ‘ईरान ने प्रक्षेपित किए मिसाइल इस्रायल पर गिरने के लिए आठ मिनिट लगेंगे| इस दौरान नाटो की सहायता से अमरिका ने तुर्की में राडार यंत्रणा तैनात करके इस्रायल में मिसाइल ना गिरें, इसका ध्यान रखा है| लेकिन, लेबनान, सीरिया एवं गाजापट्टी से छोडे गए मिसाइल रोकना किसी को भी संभव नही होगा| यह मिसाइल और भी ज्यादा तबाही करेंगे’, यह बात शेखोलेस्लाम ने स्पष्ट की है|

‘इस्रायली लोगों को समुद्र में डुबोने का या उनपर परमाणु बम का प्रयोग करना, ईरान के मन में नही है| लेकिन, यदि इस्रायल को अपनी जनता का विनाश होने से दूर रहना है तो वह पैलेस्टिन की भूमी से अभी बाहर निकले| यूरोपिय देशों का नागरिकत्व प्राप्त किए हुए इस्रायल नागरीक यूरोप में भाग जाए’, यह चेतावनी शेखोलेस्लाम ने दी है|

इसी बीच पीछले सप्ताह में इस्रायल ने गाजा, लेबनान, सीरिया एवं इराक में ईरान एवं हिजबुल्लाह और ईरान से जुडी आतंकी संगठनों के लष्करी ठिकानों पर लगातार हमलें किए है| इन हमलों में ईरान के हथियारों का बडा भंडार नष्ट किया है, यह दावा इस्रायल ने किया था| ईरान ने इस्रायल का यह दावा ठुकराया है| लेकिन, ईरान के वरिष्ठ अधिकारी ने इस्रायल के पडोसी देशों में की गई मिसाइलों की तैनाती दुनिया के सामने लाकर इस्रायली सेना की कार्रवाई का निशाना क्या है, यह अप्रत्यक्ष तरीके से स्पष्ट किया है| इस कारण अब पर्शियन खाडी के साथ ही पुरे खाडी क्षेत्र में फिलहाल दिखाई दे रहा है, उससे भी बडे संघर्ष का विस्फोट होगा, यह बात दिखाई देने लगी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.