सीरिया में शुरू ईरान की गतिविधियों पर इस्रायल, अमरिका और रशिया के नेता बातचीत करेंगें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – सीरिया में ईरान की तैनाती और लष्करी अड्डों पर मिसाइलों के हुए जमावडे पर इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू जल्द ही अमरिका और रशिया के साथ त्रिपक्षीय बातचीत करेंगे| इस्रायली समाचार चैनल ने इस विषय की जानकारी दी है| ईरान ने सीरिया में नए लष्करी अड्डे बनाने का काम शुरू किया है, यह जानकारी सामने आ रही है| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल, अमरिका और रशियन नेताओं की बातचीत को अहमियत प्राप्त हुई है|

इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने मंगलवार की कैबिनेट मिटिंग में अमरिका और रशियन नेतृत्व के साथ त्रिपक्षीय बातचीत करने की जानकारी दी| ‘सीरिया से ईरान को भगाने के लिए और अपना उद्देश्य प्राप्त करने के लिए इस्रायल जरूरी सभी कदम उठाएगा’, यह ऐलान नेत्यान्याहू ने किया|

सीरिया में बढ रहा ईरान का प्रभाव रोकने के लिए इस्रायल ने किए इन कोशिशों का संयुक्त अरब अमिराती (यूएई) और बाहरिन ने भी समर्थन किया है, इस बात पर प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने ध्यान आकर्षित किया| ‘ईरान की आक्रामकता की वजह से सीर्फ इस्रायल को ही नही, बल्कि अरबों को भी खतरा है, इसका एहसास अरबों को हुआ है| अन्य देश भी ईरान और ईरान से जुडे गुटों के विरोध में एकता दिखाकर इस्रायल के समर्थन में आगे आए’, यह निवेदन इस्रायली प्रधानमंत्री ने इस दौरान किया|

प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ त्रिपक्षीय बातचीत कब होगी, इसका ब्यौरा सामने नही आ सका है| फिर भी इस बातचीत की ओर निरीक्षकों का ध्यान लगा है| सीरिया में ईरान के जगहों पर इस्रायल ने की कार्रवाई को अमरिका और रशिया ने मंजूरी देने की खबर पिछले महीने में प्रसिद्ध हुई थी| अमरिका और रशिया का समर्थन प्राप्त होने पर ही इस्रायल ने सीरिया में ईरान, हिजबुल्लाह और ईरान से जुडें गुटों के जगहों पर तेज हवाई हमलें किए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.