सीरिया में ईरान के ठिकानों पर इस्रायल के हमलें – चार लोग एवं ईरान से जुडे ९ सैनिकों समेत १५ लोग ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस/बैरुत – इस्रायल के लड़ाकू विमान और नौसेना ने रविवार की रात संयुक्त कार्रवाई में ईरान एवं हिजबुल्लाह ने सीरिया में बनाए खुफिया अड्डों पर किए हमलों में १५ लोग मारे गए है| इनमें ३ बच्चों के साथ ६ नागरिकों का समावेश होने का दावा ब्रिटेनस्थित मानव अधिकार संगठन किया है| सीरियन लष्कर ने हवाई सुरक्षा यंत्रणा का उपयोग करके इस्रायल के हमलें रोकने का दावा किया है| पिछले कुछ महीनों में इस्रायल ने सीरिया में हुई यह सबसे बड़ी कार्रवाई होने की बात कही जा रही है|

सीरियन लष्कर और सरकारी माध्यमों ने इस्रायल के इन हमलों की खबर सबसे पहले प्रसिद्ध की है| इस्रायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान की सीमा का उपयोग करके राजधानी दमास्कस, होम्स इन भागों में हमला करने की खबर कहीं जा रही है| दमास्कस में ‘मेझा’ लष्करी हवाई अड्डा, दक्षिणी भाग ‘अल किस्वा’, ईरान एवं हिजबुल्लाह का लष्करी अड्डा, जुमारिया का लष्करी संशोधन केंद्र, सिनिया में लष्करी अड्डा और कालामौन पहाड़ पर हिजबुल्लाह के अड्डों को इस्रायल ने लक्ष्य किया है|

इनमें से हिजबुल्लाह एवं ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्डस् के अड्डे कालामौन पर इस्रायल ने किया हमला सबसे भीषण था| हमले के बाद इस भाग से आग झुलस रही थी, ऐसी जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है| इस्रायल के विमान और विध्वंसक ने किए इन हमलों में ईरान, हिजबुल्लाह तथा सीरियन लष्कर को बहुत बड़ी हानि बर्दाश्त करनी पडी होने की गहरी आशंका जताई जा रही है| पर इस्रायल के यह हमलें रोकने में काययाब होने का दावा ‘सना’ इस सरकारी वृत्तसंस्था ने किया है| सेना की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस्रायली मिसाइल गिराने की बात सीरियन वृत्त संस्थाने कही है|

इस्रायली लष्कर ने हमेशा की तरह सीरियन लष्कर ने किए दावों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है| पर इससे पहले भी सीरियन लष्कर ने इस्रायल पर हमलें करने का आरोप किया था| पिछले हफ्ते में अमरिका और रशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की वजह से इस्रायल ने सीरिया पर हमले करने की बात टाली थी| सीरिया में ईरान, हिजबुल्लाह एवं ईरान से संबंधित गुटों का मुद्दा राजनीतिक चर्चा द्वारा सुलझाने की तैयारी इस्रायल ने दिखाई थी| पर रशिया ने ईरान के सीरिया में तैनाती के विरोध में भूमिका लेना टालने के बाद इस्रायल ने फिर से हमलें शुरू किए है, यह दावा इस्रायल के लष्करी विश्‍लेषक कर रहे है|

कुछ भी होने पर सीरिया में ईरान के अड्डों पर हमले नहीं रुकेंगे, ऐसी घोषणा इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने पिछले हफ्ते में की थी| सीरिया में ईरान और ईरान से संबंधित गुट एवं हिजबुल्लाह के आतंकवादियों से अपनी सुरक्षा को खतरा होने का दावा इस्रायल के लष्करी विश्‍लेषक कर रहे हैं| जिसकी वजह से इस्रायल ने दमास्कस, होम्स और ईरान के अड्डों को लक्ष्य करने की बात विश्‍लेषकों ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.