ईरान की हुकूमत के विरोध में अमरिका ईरानी जनता की सहायता करेगी – अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ

Third World Warरियाध: ‘ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्लाह खामेनी और राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी इनकी हुकूमत जनता का कल्याण करने के बजाए आतंकी गतिविधियों पर बडा खर्च कर रही है| ईरान की जनता इस हुकूमत से ऊब गई है| इसी लिए यह हुकूमत पलट ने के लिए अमरिका ईरान की जनता की जरूरी वह सभी सहायता करेगी’, यह ऐलान अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने किया है| ईरान की जनता इसके लिए पहल करे, यह निवेदन भी अमरिकी विदेश मंत्री ने किया है|

सउदी अरेबिया के किंग सलमान और क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इन से भेंट करने के बाद पत्रकारों से बात करते समय विदेश मंत्री पोम्पिओ इन्होंने ईरान की हुकूमत को फटकार लगाई| ईरान की हुकूमत ने अपनी ही जनता को आर्थिक संकट की आग में धकेला है| लेकिन, यह हुकूमत आतंकी संगठन और अन्य देशों में सेना को हथियार बंद करने के लिए बडी मात्रा में आर्थिक सहायता कर रही है, यह आलोचना भी पोम्पिओ इन्होंने की|

ईरान, हुकूमत, विरोध, अमरिका, ईरानी जनता, सहायता, अमरिकी, विदेश मंत्री, माईक पोम्पिओसाथ ही ईरान की जनता ने हुकूमत की इस दमनचक्र के विरोध में खडा होने का यही अवसर है| ईरान की हुकूमत के विरोध में खडे रहनेवाले गुटों को अमरिका समर्थन देगी, यह ऐलान अमरिकी विदेश मंत्री ने किया| ईरान की जनता ही ईरानी हुकूमत का विस्तार रोक सकती है और राजधानी तेहरान पर कब्जा कर सकती है, यह पोम्पिओ ने कहा| यह हुआ तो ईरान का एक देश के तौर पर यकीनन उदय होगा और आतंकवाद को ईरान से प्राप्त हो रहा समर्थन भी बंद होगा, यह दावा पोम्पिओ इन्होंने किया|

अमरिकी विदेश मंत्री ने किसी भी संगठन या देश का उल्लेख नही किया| लेकिन, हिजबुल्लाह, हमास, हौथी इन आतंकी संगठनों के साथ सीरिया में अस्सास की सेना को ईरान से प्राप्त हो रही सहायता का दाखिला पोम्पिओ दे रहे होंगे, यह दिख रहा है| ईरान की हुकूमत पलट ने के लिए अमरिका की योजना को सउदी अरेबिया का समर्थ होने का दावा अमरिका के शीर्ष समाचार पत्र ने किया है| अमरिका से पहले इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने भी ईरान की जनता को खामेनी-रोहानी हुकूमत के विरोध में विद्रोह करने के लिए निवेदन किया था|

पिछले कुछ महीनों से ईरान में जनता ने खामेनी-रोहानी हुकूमत के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किए थे| ईरान के ३० से अधिक शहरों में ईरान की हुकूमत पलट ने की मांग करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर दिखाए थे| इन प्रदर्शनकारियों में रोहानी सरकार की आर्थिक नीति पर नाराज व्यापारी, कर्मचारी और महिलाओं का समावेश था| लेकिन, साथ ही ईरान की हुकूमत के समर्थक रहे छात्र भी इन प्रदर्शनों में शामिल हुए थे| यह प्रदर्शन दबाने के लिए ईरान की हुकूमत ने कडी कार्रवाई की थी| इस वजह से ईरान की जनता में हुकूमत के विरोध में बने असंतोष में और भी बढोतरी होती दिखाई दे रहा है|

साथ ही, अमरिका और अन्य पश्‍चिमी देशों में रह रहे ईरानी नागरिकों ने खामेनी-रोहानी इनकी हुकूमत के विरोध में प्रदर्शन करके ईरान की जनता की समस्या जागतिक स्तर पर रखने की कोशिश की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.