ईरान के खतरे का सामना करने के लिये अमरिका प्रतिबद्ध – अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ

Third World Warब्रुसेल्स: ‘ईरान की वजह से बढ रहे खतरे का सामना करने के लिये अमरिका पूरी तरह से प्रतिबद्ध है’, यह कह कर इस्राइल बेपरवाह रहे यह दावा अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ने किया है| अधिक दबाव बनाकर ईरान को घुटने के बल लाना मुमकिन है, यह भरोसा पोम्पिओ ने व्यक्त किया|

ईरान, खतरे, सामना, अमरिका, प्रतिबद्ध, विदेश मंत्री, माईक पोम्पिओअमरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ फिल हाल युरोपीय देशों की यात्रा पर है| बुसेल्स में उनकी इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू से मुलाकात हुई| इस दौरान ईरान, लेबनान में हिजबुल्लाह और सीरिया में ईरान और हिजबुल्लाह का बढता प्रभाव के विषय पर पोम्पिओ और नेत्यान्याहू इन में चर्चा हुई| इस्राइल को आत्मसंरक्षण करने का पूरा अधिकार है, यह कह कर इस्राइली लष्कर ने सीरिया में की कार्रवाई का पोम्पिओ ने समर्थन किया| वही, इस्राइल की सुरक्षा के लिये खतरा बने लेबनान के हिजबुल्लाह पर कार्रवाई करने के संकेत प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने इस समय दिए| इस्राइली खुफिया यंत्रणा मोसाद के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और इस्राइल के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी भी इस बैठक के लिये उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.