अमरिका ईरान का कुछ भी बिगाड नही सकती – ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू आयातुल्ला खामेनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान – धमका रही अमरिका ईरान का कुछ भी बिगाड नही सकती| फिर भी अमरिका ने आगे ईरान को धमकाया तो ईरान बेझिझक अमरिका पर हमलें करेगा, यह इशारा ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू आयातुल्ला खामेनी ने दिया है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को बडी किमत चुकानी होगी, यह धमकी हाल ही में दी थी| इसपर ईरान के सर्वोच्च नेता ने बयान किया है|

पिछले हफ्ते में इराक में स्थित अमरिकी लष्करी अड्डे पर ३० राकेट हमलें हुए थे| इन हमलों में अपना कान्ट्रैक्टर मारे जाने के बाद अमरिका ने इस हमले के लिए ईरान और ईरान से जुडी कतैब हिजबुल्लाहसंगठन को जिम्मेदार कहा था| इराक औड़ सीरिया में कतैबके बने पांच ठिकानों पर हवाई हमलें करके अमरिका ने ईरान और ईरान से जुडे गुटों को चेतावनी दी थी| पर, इसके बाद ईरान से जुडे कतैबऔर पीएमएलके सैनिकों ने लगातार दो दिन अमरिकी दूतावास पर हमलें किए थे

इस पर आलोचना करके राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दुतावास पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार कहकर ईरान को बडी किमत चुकानी होगी, यह इशारा भी दिया था| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के इस इशारे पर जवाब देते समय ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी ने अमरिका पर आलोचना भी की|

इस क्षेत्र की जनता अमरिका का द्वेष करती है| यह अमरिका के समझ में क्यों नही आता? अमरिका ने इराक, अफगानिस्तान में अपराध करनेवालों को सजा देने के लिए इस क्षेत्र के देश एक हुए तो यहां से भागने के लिए अमरिका विवश होगी| ऐसे में ईरान को धमकाने की गलती ना करें| ऐसा करने पर ईरान बेझिझक होकर हमलें करके ही जवाब देगा| अमरिका ईरान का कुछ भी बिगाड नही सकती, यह बयान आयातुल्ला खामेनी ने किया|

साथ ही ईरान अपने देश का हित, विकास और गौरव की रक्षा करने के लिए बचनबद्ध होेने की बात भी खामेनी ने कही है| इसके अलावा इराक में अमरिकी लष्करी ठिकानों पर हुए हमलें और साथ ही दूतावास के सामने हुए प्रदर्शनों से ईरान का संबंध ना होने का दावा खामेनी ने किया| अमरिका का द्वेष करनेवाले इराक के प्रदर्शनकारी ही यह सभी हरकतें कर रहे है, यह दावा भी खामेनी ने किया है|

इस मुद्दे पर ईरान ने किए दावे स्वीकार करने के लिए सौदी अरब और सौदी समर्थक देश भी इराक, सीरिया, लेबनान और येमन में देखे जा रहे ईरान के प्रभाव की ओर खतरे के तौर पर देख रहे है|

अमरिका के ७५० सैनिक खाडी क्षेत्र में होंगे तैनात

वॉशिंग्टन – इराक में अमरिकी दूतावास पर ईरान से जुडे गुटों ने किए हमले के बाद अगले कुछ ही घंटे में अमरिका के अतिरिक्त ७५० सैनिक खाडी क्षेत्र में तैनात हो रहे है| इसके अलावा अगले कुछ दिनों में अमरिका के अन्य तीन हजार सैनिक भी खाडी क्षेत्र में तैनात हो सकते है, यह दावा अमरिकी माध्यम कर रहे है| खाडी क्षेत्र में बढ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर अमरिका की इस सेना तैनाती की अहमियत बन रही है

अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने खाडी क्षेत्र में तैनात करने के लिए अतिरिक्त ७५० सैनिकों को भेजा गया है, यह ऐलान किया| अमरिकी सेना के ८२ वें अलर्ट ब्रिगेडदल के सैनिक अगले कुछ घंटों में इराक में कुवैत पहुंच रहे है| इस ब्रिगेड के अन्य ३,२५० सैनिक भी जल्द ही खाडी क्षेत्र में तैनात करने के लिए भेजे जाएंगे, यह दावा एक अमरिकी अफसर ने किया|

पिछले मई महीने से अमरिका ने खाडी क्षेत्र में १४ हजार सैनिक तैनात किए है| ईरान से बने खतरें का विचार करके यह निर्णय किया गया है, यह बात अमरिकी रक्षामंत्री ने घोषित की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.