‘ब्रेक्जिट डील’ की वजह से ब्रिटेन को भुगतना होगा १०० अरब डॉलर्स का नुकसान – ब्रिटीश अभ्यासगुट का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने प्रस्तुत किए ब्रेक्जिट डीलके कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को लगभग १०० अरब डॉलर्स का नुक़सान होगा, यह चेतावनी ब्रिटिश अभ्यासगुट ने दी हैं| वर्तमान में ब्रिटेन की संसद में प्रधानमंत्री जॉन्सन की ब्रेक्जिट डीलका प्रस्ताव नामंजूर होते हुए चुनावों के पश्चात नई संसद से उसे मान्यता देने की संभावना हैं| इस पृष्ठभूमि पर, ब्रिटिश अभ्यासगुट की चेतावनी ध्यान आकर्षित करने वाली साबित होती हैं|

जुलाई महीने में प्रधानमंत्री पद के सूत्रों को स्वीकारने वाले बोरिस जॉन्सन ने किसी भी परिस्थिति में ३१ अक्टूबर को ब्रिटेन महासंघ से बाहर निकलेगा, यह ऐलान किया था| लेकिन ब्रिटेन के विरोधी पक्ष और सत्ताधारी पक्ष के विद्रोही सदस्यों ने जॉन्सन के इन इरादों पर पानी फेर दिया हैं| इस कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को नए प्रस्ताव पर महासंघ की मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य बन गया हैं| साथ ही संसद के तीव्र विरोध के कारण ब्रेक्जिटके लिए जनवरी २०२० तक अवधि बढाने का निर्णय करना पडा है|

ब्रेक्जिटकी उलझन सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने नए चुनावों का प्रस्ताव पेश किया और अब दिसंबर महीने में यह चुनाव हो रहे हैं| इन चुनावों के बाद नई सरकार ब्रेक्जिट’ पर कार्रवाई करने वाली हैं| प्रधानमंत्री जॉन्सन ने सत्ताधारी पक्ष को बहुमत मिलेगा, ऐसी आशा व्यक्त करने पर भी उस पर आशंका व्यक्त की जा रही हैं| ऐसी परिस्थिति में ब्रेक्जिटके बारे में आने वाले नकारात्मक रिपोर्ट सत्ताधारी पक्ष को परेशानी में डालने वाले साबित हो सकते हैं|

इस कारण नैशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ इकॉनॉमिक ऍण्ड सोशल रिसर्चइस अभ्यासगुट ने प्रस्तुत किए रिपोर्ट और उसमें दी चेतावनी ध्यान आकर्षित करने वाली साबित हुई हैं| ‘नॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ इकॉनॉमिक ऍण्ड सोशल रिसर्चरिपोर्ट में प्रधानमंत्री जॉन्सन ने पेश की ब्रेक्जिट डीलब्रिटेन के लिए हानिकारक होने की चेतावनी दी गई हैं| यदि यह डील मंजूर हो गई तो ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अगले दो सालों में लगभग ३.५ प्रतिशत से गिर सकती हैं, ऐसा नैशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ इकॉनॉमिक ऍण्ड सोशल रिसर्चने घोषित किया हैं|

वर्ष २०१६ की ब्रिटिश अर्थव्यवस्था की संख्याओं के अनुसार इस वजह से लगभग ९० से १०० अरब डॉलर्स का नुकसान हो सकता हैं| प्रधानमंत्री जॉन्सन से फिर एक बार सत्ता में आने के बाद नो डील ब्रेक्जिटके आधार पर बाहर निकलने का प्रयत्न हुआ तो आर्थिक नुकसान की व्याप्ति अधिक बढ़ सकती हैं, ऐसा दावा रिपोर्ट में किया गया हैं| ब्रिटिश सरकार ने वर्णित रिपोर्ट की चेतावनी ठुकराते हुए ब्रेक्जिटके बाद का आर्थिक चित्र अलग होगा, ऐसा दावा किया हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.