रशिया की बढती आक्रामकता का सामना करने के लिए पोलंड की सामरिक तैयारी – अमरिका से ३२ ‘एफ-३५’ और ‘एअर डिफेन्स सिस्टिम’ खरीद के लिए ४३ अरब डॉलर्स का प्रावधान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवार्सा – रशिया ने यूरोप के नजदिकी सीमापर आक्रामक गतिविधियां बढाई है| इस पृष्ठभूमि पर पोलंड ने अपनी रक्षा तैयारी के लिए करीबन ४३ अरब युरो के ‘टेक्निकल मॉडर्नायजेशन प्लान’ का ऐलान किया है| इसके तहेत पोलंड ने अमरिका से ३२ ‘एफ-३५’ लडाकू विमानों की खरीद करने की तैयारी की है| साथ ही नई नडुब्बीयां, एअर डिफेन्स सिस्टिम और लडाकू हेलिकाप्टर भी रक्षा बलों के बेडें में दाखिल करने का पोलंड ने तय किया है| पिछले वर्ष पोलंड ने अमरिका से १० अरब डॉलर्स की ‘पॅट्रिऑट एअर ऍण्ड डिफेन्स सिस्टिम’ खरिदने के लिए समझौता किया था|

बाल्टिक सी क्षेत्र का सबसे बडा यूरोपीय देश के तौर पर पोलंड की पहचान है और यह देश रशिया का सबसे बडा विरोधी देश भी है| रशिया के ‘कॅलिनिनग्रॅड’ इस रक्षा अड्डे से सबसे निकट के पोलंड ने लगातार रशिया का हमला होने का डर जताया है| युक्रैन में रशियाने की कार्रवाई के बाद पोलंड के डर में और भी बढोतरी हुई है और ऐसे में नाटो एवं अमरिका ने पोलंड को सुरक्षा के लिए तैयार करने के लिए जोरदार तैयारी शुरू की है| इनकी इस कोशिश को पोलंड भी सकारात्मक प्रतिसाद दे रहा है और रक्षा बलों के आधुनिकरण का ऐलान इसी में से एक अहम स्तर माना जा रहा है|

पोलंड के रक्षा बलों का आधुनिकरण कैसे करें इसका एहसास सरकार को पूरी तरह से है और हम यह करके दिखा रहे है| पोलंड ने विस्तुला के निकट नई डिव्हिजन खडा किया है| आधुनिकरण के तहेत लिए जा रही यंत्रणा और हथियार इसी क्षेत्र में तैनात करने की पोलंड की योजना है| पोलंड का लष्कर मजबूत करने के लिए पूर्वीय सीमा की सुरक्षा पुख्ता करने की जरूरत पोलंड को है| नाटो की क्षमता बढाने के लिए भी यह बात उपयोगी साबित हो सकती है’, ऐसे शब्दों में पोलंड के रक्षा मंत्री मरिस्झ ब्लॅस्झॅग इन्होंने रक्षा की तैयारी का महत्व रेखांकित किया|

फिलहाल पोलंड के रक्षा बलों में मौजूत यंत्रणाओं में ‘मिग’ एवं ‘सुखोई’ इन रशियन लडाकू विमानों का समावेश है| रशिया के यह विमान हटाकर उनकी जगह अमरिकी ‘एफ-३५’ तैनात करने के संकेत सरकार ने दिए है| साथ ही अन्य हथियारों की खरीद अमरिका के अलाव अन्य यूरोपीय देशों से की जाएगी, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी|

पोलंड में नाटो का लष्करी अड्डा कार्यान्वित हुआ है और सरकार ने अमरिका को भी हमेशा के लिए लष्करी अड्डा निर्माण करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने भी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिसाद दिया है और पहले स्तर पर पोलंड में अमरिकी सैनिकों की संख्या बढाने की तैयारी भी दिखाई है| पोलंड ने अपना रक्षा खर्च ‘जीडीपी’ के २.५ प्रतिशत तक बढाने की तैयारी दिखाई है और वर्ष २०१९ के लिए करीबन १२ अरब डॉलर्स का प्रावधान किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.