रक्षा बलों की गतिविधियों में बढोतरी – ‘आईएनएस कलवरी’ की तैनाती का वृत्त

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरनई दिल्ली – स्कॉर्पियन वर्ग की भारत की प्रगत पनडुब्बी ‘आईएनएस कलवरी’ की तैनाती होने का समाचार है| यह तैनाती देश की सुरक्षा के लिए किया गया काफी अहम निर्णय होगा| इस तैनाती का संबंध फिलहाल पाकिस्तान के साथ शुरू तनाव के साथ है या नही, इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी उजागर नही की गई है| लेकिन, गुरूवार के दिन रक्षा बलों की संयुक्त वार्ता परिषद में बोलते समय नौसेना के रिअर ऍडमिरल गुजराल इन्होंने देश की नौसेना पूरी तरह तैयार होने की गवाही दी थी| साथ ही लष्कर प्रमुख जनरल बिपीन रावत इन्होंने नॉर्दन कमांड के प्रमुख लेफ्टनंट जनरल रणबीर सिंग इनकी भेंट करके सुरक्षा विषयक तैयारी का ब्यौरा किया|

विंग कमांडर अभिनंदन इनकी रिहाई करके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत से शांति का निवेदन दे रहे है| लेकिन उनके मंत्री यदि युद्ध नही हुआ तो अपने देश की जनता की बडी निराशा होगी, ऐसा दावा खुले तौर पर कर रहे है|

ऐसे में ‘बालाकोट’ में भारतीय वायु सेना ने किए हमले में अपने आतंकी ऍसेटस् गंवाने से पाकिस्तान की सेना भडक उठी दिख रही है| इसका परीणाम जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखापर साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखाई दे रहा है| इस हफ्ते में पाकिस्तानी लष्कर ने सीमा पर करीबन ६० बार युद्धविराम तोडा है और इस दौरान भारतीय सेना की ७० पोस्ट पर हमले किए है| शुक्रवार रात कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के हमले में एक महिला की और उसके नौ महिने के एवं पांच वर्ष के बच्चों के साथ मौत हुई थी| शनिवार के दिन भी पाकिस्तानी लष्कर ने राजौरी में नियंत्रण रेखापर गोलाबारी के साथ मॉर्टर्स से हमला किया|

पाकिस्तान सद्भाव और शांति की भाषा कर रहा है और ऐसे में जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में दो जवान और तीन नागरिक मारे गए है| इस याद के साथ पूर्व लष्कर प्रमुख एवं वर्तमान के विदेश राज्य मंत्री व्ही.के.सिंग?इन्होंने पाकिस्तान के दोगले पन पर कडा आघात किया है|

इस पृष्ठभूमि पर देश के रक्षा बलों ने भी सुरक्षा को लेकर तैयारी बढाई दिख रही है| भारतीय नौसेना अरब सागर में ‘ट्रॉपेक्स’ नाम का सबसे बडा युद्धाभ्यास कर रही थी| यह युद्धाभ्यास बंद किया गया है| साथ ही इस युद्धाभ्यास में शामिल ७० युद्धपोत, लडाकू विमान और अन्य सहयोगी जहाज किसी भी मुहीम के लिए पूरी तरह से तैयार कोने के समाचार प्राप्त हो रहे है|

रिअर ऍडमिरल गुजराल इन्होंने गुरूवार की वार्ता परिषद में बोलते समय देश की नौसेना किसी भी चुनौती के लिए तैयार होने की बात कहकर इस बारे में कोई भी संदेह में ना रहे, यह चेतावनी भी दी थी| इस पृष्ठभूमि पर नौसेना की गतिविधियां काफी बडे संकेत दे रही है|

साथ ही रक्षा बलों के प्रमुखों के लिए ‘झेड प्लस’ सुरक्षा देने का निर्णय होने का समाचार हाल ही में प्रसिद्ध हुआ है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.