सीरियन लडाकू विमान इस्रायल के ‘बेन गुरियन हवाई अड्डे’पर हमलें करेंगे – संयुक्त राष्ट्रसंघ के सीरियन राजदूत

Third World Warन्यूयॉर्क: पिछले कुछ दिनों में इस्रायल ने सीरिया में किए हवाई हमलों के विरोध में सीरिया ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी है| ‘इस्रायल ने सीरिया पर किए हवाई हमलों के विरोध में संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने कार्रवाई करने के लिए यही यही सही अवसर है| सुरक्षा परिषद को यह निर्णय करने में यदि कठिनाई हो रही है तो सीरिया आत्मरक्षा के लिए इस्रायल के तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमलें करेगा’, यह इशारा सीरियन राजदूत ‘बाशर अल जाफरी’ इन्होंने दिया है|

सीरियन, लडाकू विमान, इस्रायल, बेन गुरियन हवाई अड्डे, पर, हमलें, करेंगे, संयुक्त राष्ट्रसंघ, सीरियन राजदूतइस्रायल ने सीरिय में किए हवाई हमलों के विरोध में सीरिया ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के सामने निवेदन रखा है| सीरिया के राष्ट्रसंघ में नियुक्त राजदूत जाफरी इन्होंने सुरक्षा परिषद के सामने इस्रायल पर कार्रवाई करने की मांग रखी| संयुक्त राष्ट्रसंघ ने खाडी क्षेत्र के लिए नियुक्त किए विशेष दूत ‘निकोलाय म्लादेनोव्ह’ इस्रायल कर रहे गुनाहों की ओर नजरअंदाजी कर रहे है, यह आलोचना जाफरी इन्होंने की| साथ ही पिछले कुछ वर्षों से इस्रायल कर रही गतिविधियों को लेकर भी जाफरी इन्होंने कडी आलोचना की|

इस्रायल ने गोलान पहाडियों पर किया कब्जा और सीरिया में लष्करी एवं नागरी ठिकानों पर किए हवाई हमलें यानी राष्ट्रसंघ के नियमों का उल्लंघन है, यह आरोप जाफरी इन्होंने किया| इस्रायल के इस कार्रवाई पर रोक नही लगाई तो इस्रायल के ‘बेन गुरियन हवाई अड्डे’ पर सीरिया हमलें करेगा, यह इशारा सीरियन राजदूत ने दिया|

सीरियन राजदूत यह धमकियां दे रहे थे तभी संयुक्त राष्ट्रसंघ में इस्रायल के राजदूत ‘डॅनी डॅनन’ इन्होंने सीरिया में इस्रायल ने किए हमलों का जोरदार समर्थन किया| ईरान से सीरिया, लेबनान, गाझापट्टी के अलावा विश्‍व के प्रमुख आतंकी संगठनों को आर्थिक और लष्करी सहायता प्राप्त हो रही है| राष्ट्रसंघ ने ईरान की यह ‘टेरर फंडिंग’ समय पर रोकना जरूरी है, यह निवेदन डॅनन इन्होंने किया| साथ ही सीरिया से ईरान समर्थक आतंकियों ने इस्रायल पर हमले किए तो इस्रायल भी सीरिया में ईरान के ठिकानों पर कार्रवाई जारी रखेगा, यह ऐलान भी इस्रायली राजदूत डॅनन इन्होंने किया| इस्रायली लष्कर के प्रवक्ता लेफ्टनंट कर्नल जोनॅथन कौंक्रियस इन्होंने भी सीरिया में बने ईरान के ठिकानों पर कार्रवाई करने से इस्रायल पीछे नही हटेगा, ऐसा डटकर कहा है| इस्रायल की यह कार्रवाई ईराण और सीरिया के लिए भी इशारा है, यह चेतावनी भी कौंक्रियस इन्होंने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.