‘सीरिया इस्रायल पर ‘स्कड’ द्वारा हमले करेगा’ : सीरियन सरकार की धमकी

दमास्कस, दि. २६: ‘भविष्य में इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में घुसपैठ कर हवाई हमले किए, तो सीरिया के ‘स्कड’ प्रक्षेपास्त्र इस्रायल को निशाना बनाएँगे| यह हमला करने से पहले सीरिया इस्रायल को पूर्वसूचना नहीं देगा’ ऐसी धमकी सीरीयन सरकार ने दी| रशिया की मध्यस्थता से सीरियन सरकार ने इस्रायल को यह संदेश दिया| पिछले हफ्ते इस्रायली प्रधानमंत्री ने, सीरिया पर हवाई हमले जारी रहेंगे, ऐसी चेतावनी दी थी| उस पर सीरिया ने तत्काल यह प्रतिक्रिया दी है|

लेबेनॉन के ‘अल-दियार’ इस दैनिक ने कुछ घंटो पहले प्रकाशित की जानकारी के अनुसार, ‘इस्रायल के उत्तरी एवं ‘हैफा’ तथा अन्य सैनिकी बेस और पेट्रो-केमिकल प्रकल्प सीरिया के निशाने पर हैं| इसके आगे यदि इस्रायली लड़ाकू विमानों ने सीरिया के नागरी ठिकानों पर हमला करने की भूल की, तो फिर इस्रायल को भीषण नतीजों को तैयार रहना होगा|’

लगभग ५०० किलो वजन के विस्फोटक ‘स्कड’ प्रक्षेपास्त्र पर लाद कर उन्हें इस्रायल में दाग देंगे| इसके लिए उनकी सेना के पास ८०० स्कड प्रक्षेपास्त्र होने की याद सीरियन सरकार ने करा के दी| साथ ही, सीरिया पर हमला करने से पहले इस्रायल ने कोई भी कल्पना नहीं दी थी| इसलिए इस्रायल पर ‘स्कड’ प्रक्षेपास्त्रों का हमला करने से पहले भी इस्रायल को चेतावनी नहीं दी जाएगी, ऐसी फटकार सीरियन सरकार ने लगाई, ऐसा इस दैनिक में छपा है|

हफ्ते भर में इस्रायल ने सीरिया की सरहद में चार बार हवाई हमले किए, ऐसा आरोप सीरिया कर रहा है| इनमें से पहला हवाई हमला सीरिया के पालमिरा इलाके में, हिजबुल्लाह इस आतंकी संगठन को हथियारों की तस्करी करनेवालीं मोटरों पर किया गया| इसके बाद इस्रायल के ड्रोन्स ने सीरिया की गोलान पहाड़ियों पर भी हवाई हमला किया था| इन हमलों की जिम्मेदारी का स्वीकार इस्रायल ने किया था| लेकिन इसके बाद बुधवार को फिर एक बार इस्रायली विमानों ने राजधानी दमास्कस के पास हमला किया होने का आरोप सीरियन सेना कर रही है|

हफ्ते भर पहले, सीरिया की सीमा में घुसपैठ करनेवाले इस्रायली विमानों की दिशा में प्रक्षेपास्त्रों को प्रक्षेपित करके इस्रायल को चेतावनी दी, ऐसा सीरियन सरकार ने घोषित किया था| इस प्रक्षेपास्त्र हमले के बाद इस्रायल फिर सीरिया में हवाई हमले नहीं करेगा, ऐसा दावा भी सीरियन सरकार ने किया था| इसपर सीरिया की हवाई सुरक्षा प्रणाली नष्ट करने की चेतावनी इस्रायली रक्षा मंत्री लिबरमन ने दी थी| इसके बाद रशिया ने भी इस्रायली राजदूत को तलब किया था| साथ ही, इस्रायल सीरिया पर हमले ना करें, ऐसी सूचना रशिया ने दी, ऐसी जानकारी भी प्रकाशित हुई थी|

लेकिन इस्रायल ने यह दावा ठुकराते हुए, यदि सीरिया में इस्रायलविरोधी गतिविधियाँ दिखाई दीं, तो इस्रायल के लड़ाकू विमान फिर से हमले करेंगे, इस बात की पूर्वसूचना रशियन राष्ट्राध्यक्ष को दी, ऐसा इस्रायली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने कहा था| इस्रायली प्रधानमंत्री की चेतावनी पर सीरिया ने ‘स्कड’ प्रक्षेपास्त्रों का हमला करने की धमकी दी, ऐसा दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.