आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण देनेवाले सफदर नागौरी समेत सिमी के ११ आतंकवादियों को उम्रकैद

इंदौर, दि. २७: अहमदाबाद, बंगळुरू और उत्तर प्रदेश में हुए बम धमाकों के साथ देश की कई आंतकी साजिशों में हिस्सा रहे सिमी के पूर्व प्रमुख सफदर नागौरी को और उसके १० साथीदारों को इंदौर के विशेष सीबीआय न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है| साल २००८ में इन सबको मध्यप्रदेश के एक फार्म हाऊस से बडी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था| इस जगह पर सिमी के सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता था|

सिमी का प्रमुख रहा सफदर नागौरी, उसका भाई कमरुद्दीन नागौरी इनके साथ साथ और ९ लोगों पर, राष्ट्रद्रोह के साथ ही आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का इल्ज़ाम विशेष सीबीआय अदालत में साबित हुआ है| मध्य प्रदेश के चोराल में एक फार्म हाऊस में आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण देनेवाला अड्डा नागौरी और उसके साथीदारों ने शुरू किया था| इसी मसले में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा विशेष सीबीआय अदालत में शुरू था| इस मसले में आखरी सुनवाई सोमवार को हुई|

सीबीआय न्यायालय के विशेष न्यायाधीश बी.के.पालोडा ने विडियो कॉन्फरन्सिंग के माध्यम से यह सुनवाई करते समय, ‘सभी गुनाहगारों का भारत के संविधान में और सरकार में भरोसा नहीं है, ऐसा साबित होता है’ ऐसी टिप्पणी की है| २३ फरवरी को इन सभी की आख़िरी ज़बानी को दर्ज करके, फैसला बाक़ी रखा था|

मध्य प्रदेश के उज्जैन के नज़दीक के महिदपूर का रहनेवाला नागौरी उच्चशिक्षित है और वह जब सिमी का प्रमुख था, तभी देश में कई जगहों पर बम धमाके हुए थे| इन धमाकों के वक्त पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के साथ ही ‘सिमी’ का नाम भी सामने आया था| अहमदाबाद, बंगळुरू, उत्तर प्रदेश में हुए बम विस्फोटों के साथ मुंबई में हुए धमाके में भी सिमी का हाथ था, ऐसा सामने आया था| बंगळुरू धमाके के सिलसिले में गिरफ़्तार किए गए मोहम्मद सबाहुद्दीन की पूछताछ में, नागौरी के पाकिस्तान के भारतविरोधी आतंकी संगठनों के साथ ताल्लुकात हैं, ऐसा स्पष्ट हुआ था|

साथ ही, पाकिस्तान से भारतविरोधी कारनामें करनेवाले आतंकी संगठन, ‘सिमी’ के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए भारत में हमलों को अंजाम देते हैं, यह साबित हुआ था| नागौरी ने सिमी के कई आतंकवादियों को, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी ठिकानों पर प्रशिक्षण के लिए भेजा था इसके सबूत मिले हैं|

सिमी द्वारा देशभर में जारी इन आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए जाँच यंत्रणाएँ जानतोड़ कोशिशें कर ही रही थीं कि तभी उन्हें मध्य प्रदेश में सक्रिय रहनेवाले इस आतंकवादियों के प्रशिक्षण-अड्डे की जानकारी मिली| इस अड्डे पर सिमी के सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण देकर आतंकी हमले की साज़िश रची जा रही थी| इसी फार्म हाऊस में नागौरी छिपा हुआ था| इस फार्म हाऊस से विस्फोटक, डेटोनेटर, पिस्तौल और पाबंदी रहनेवालीं अन्य वस्तुएँ बरामद की गई थीं।

सफदर नागौरी और कमरुद्दीन नागौरी के अलावा हाफीज हुसेन, अमिल परवेझ, सिबली, कमरुद्दीन, शहदुल्ली, अन्सारी, अहमद बेग, यासिन और मुनरोझ ऐसे, उम्रकैद की सजा सुनाए गए अन्य आतंकवादियों के नाम हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.