`अमेरीका ने भारत को ड्रोन्स की आपूर्ति कर पाकिस्तान को चेतावनी देनी चाहिए’ : अमरीकन सिनेटर्स की माँग

वॉशिंग्टन, दि. ३: पाकिस्तान एक ही समय आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की और दूसरी तरफ उन्हें मदद करने की दोमुँहा भूमिका नहीं अपना सकता| इसीलिए अमरीका ने पाकिस्तान को इस मामले में कड़ी चेतावनी देने की जरूरत है| अगर अमरीका ने भारत को गार्डियन ड्रोन्स की सप्लाई की, तो उससे पाकिस्तान को उचित सबक मिलेगा, ऐसा अमरीका के सिनेटर मार्क वॉर्नर ने कहा है|

गार्डियन ड्रोन्स

पिछले कुछ दिनों से अमरीका के सिनेटर और वरिष्ठ अधिकारी, भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिये आवाहन कर रहे हैं| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प भारत के साथ का सहयोग नई ऊँचाई पर ले जायें, ऐसी प्रतिक्रिया अमरिकी अधिकारियों द्वारा दी जा रही है| अमरिकी सिनेट में भारतीय उपखंड के लिए नियुक्त किये गये, सिनेट की ‘इंटेलिजन्स कमिटी’ के वरिष्ठ सिनेटर ‘मार्क वॉर्नर’ ने वॉशिंग्टन में एक बैठक में यही राय जतायी| डेमोक्रॅट पार्टी के वॉर्नर समेत रिपब्लिकन पार्टी के ‘डॅन सुलीवान’ ने भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा के कार्यकाल में, भारत और अमरीका के बीच के सहयोग में सुधार लाने की दिशा में प्रयास किये थे। आनेवाले समय में यदि यह सहयोग दृढ हुआ, तो इसका लाभ भारत के साथ अमरीका को भी हो सकता है, ऐसा दावा वॉर्नर ने किया|

भारत के कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने में पाकिस्तान की भूमिका रही है, ऐसा इल्ज़ाम अमरीकन सिनेटर ने लगाया| कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने के साथ ही, आतंकवादी संगठनों को आश्रय देने की भी पाकिस्तान की भूमिका रही है, ऐसी आलोचना वॉर्नर ने की| पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों में ‘गुड’ और ‘बॅड’ ऐसा भेद नहीं करना चाहिए, यही पाकिस्तान के हित में है| आतंकवादी सभी एक जैसे रहते है, पाकिस्तान ने पड़ोसी देश में खूनखराबा करनेवाले इन सभी आतंकवादियों पर एक जैसी कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी सूचना वॉर्नर ने की|

पाकिस्तान की इन करतूतों के बाद भी भारत ने संयम बरता है, इसकी अमरीकन सिनेटर ने तारीफ की| लेकिन उसी समय भारत यह आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बलशाली देश बनकर उभर रहा है, इसकी भी याद वॉर्नर ने कराके दी| इसलिए, एक तरफ आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने की घोषणा करना; वहीं, दूसरी तरफ़ आतंकवादियों को अपने ही देश में पनाह देकर भारतविरोधी कारनामों के लिए उक़साना, ऐसी दोमुँहा भूमिका पाकिस्तान नहीं अपना सकता, ऐसा वॉर्नर ने स्पष्ट शब्दो में कहा|

पाकिस्तान ने इसके बाद भी अपनी भूमिका में बदलाव नहीं किया, तो अमरीका ने पाकिस्तान को सबक सीखाने के लिए कड़ा संदेश देने की जरूरत है| इसीलिए अमरीका ने भारत को गार्डियन ड्रोन्स की सप्लाई करनी चाहिए| पिछले कुछ हफ्तों से इस ड्रोन्स के बार में व्यवहार धीमी गति से चल रहे हैं, इस बारे में वॉर्नर और सुलीवान ने नाराजगी जतायी| अमरीका ने भारत को ड्रोन्स की सप्लाई की, तो दोनो देशों के बीच के संबंध नयी ऊँचाई पर पहुँचेंगे, ऐसा दावा भी इन दोनों अमरिकी सिनेटर्स ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.