सिरिया-इस्राइल के सीमा पर रशियन सेना की तैनाती – इस्राइली प्रधानमंत्री से गोलन सीमा का दौरा

माँस्को/जेरुसेलम: सिरिया के दक्षिण भाग में सेफ्टी झोन जारी करने के बाद रशिया ने इस भाग की सुरक्षा के लिए ४ बटालियन तैनात किये है| रशिया के लष्कर पुलिस इस्राइल के गोलन चोटी के १३ किलोमीटर की दूरी पर तैनात करने की खबर रशियन सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने दी| दौरान, इस्राइली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने गोलन चोटी का दौरा करके परिस्थिति का मुआयना किया| गोलन चोटी के पास लागू किये संघर्षबंदी से इस्राइल बंधे न होने का संकेत इस्राइल ने कुछ दिनों पहले दिया था|

रशियन सेना अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप और रशिया के राष्ट्रपति पुतिन ने घोषणा करके सिरिया में संघर्षबंदी जारी की थी| इस महीने में सिरिया के दक्षिण भाग के कुनित्रा, देरा और सुवेदा को सेफ्टी झोन घोषित किया था| सिरियन लष्कर और विद्रोही गट सेफ्टी झोन का पालन करके संघर्षबंदी का उल्लंघन नहीं करेंगे यह अमरीका और रशिया ने कहा था| इस सेफ्टी झोन के जरिये सिरियन जनता तक मानवतावादी सहायता पहुँचाना संभव होगा यह रशिया ने दावा किया था| साथ ही सेफ्टी झोन की सुरक्षा के लिए ‘लष्कर पुलिस’ की तैनाती घोषित की थी|

इस पृष्ठभूमि पर रशिया के ‘लष्कर पुलिस’ के चार बटालियन सिरिया के सेफ्टी झोन में तैनात किये जाने की खबर रशियन संरक्षणमंत्री सर्जेई शोइगू ने दी| लष्कर के एक बटालियन में ३०० से ८०० सैनिक तैनात होते है| मतलब रशिया ने सिरिया में १२०० से ३२०० सैनिक तैनात किये है| पर रशियन संरक्षणमंत्री इस पर प्रकाश डालने को टाल रहे है| साथ ही इस तैनाती की जानकारी रशिया ने अमरीका, जॉर्डन और इस्राइल को पहले दी थी यह बात भी सामने आयी|

रशियन सेनारशियन लष्कर के ‘मेन ऑपरेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ़ रशियन जनरल स्टाफ़’ कर्नल जनरल सर्जेई रुद्स्को ने दी जानकारी नुसार २१ और २२ जुलाई के रोज यह तैनाती पूर्ण हुई थी| सिरियन लष्कर और विद्रोही ने माने इलाकों में लष्कर पुलिस तैनात किये है| सदर भाग में रशियन लष्कर पुलिस के चेक पोस्ट तैयार किये है| उनमे से एक चेकपोस्ट गोलन चोटी के सीमा के पास १३ किमी की दूरी पर तैनात है यह जानकारी रुद्स्को ने दी| इस्राइली लष्कर के गुप्तचर यंत्रणाने रशियन चेकपोस्ट गोलन चोटी के सिर्फ़ ८ किलोमीटर की दूरी पर होने की खबर दी है| रशियन लष्करी पुलिस की यह तैनाती प्रथम न होते पिछले साल भी होम्स भागों में रशियन लष्कर पुलिस तैनात हुए थे|

साथी ही सिरियन पश्चिम सागरी किनारा क्षेत्र के खेमिम हवाईअड्डे पर आगे के ५० सालों तक रशियन सेना तैनात होंगी| रशियन राष्ट्रपति पुतिन के इस मामले में हुए करार पर गुरुवार के दिन हस्ताक्षर हुए| रशिया की यह लष्कर तैनाती सिरिया में सदा के लिए होने का दावा किया जा रहा है| पचास साल के करार को पूर्ण करने के बाद और २५ साल बढ़ाने का प्रावधान सिरिया के साथ हुए करार में किया है|

दौरान, गोलन चोटी के पास हुई तैनाती पर इस्राइल ने कोई प्रतिक्रिया दी नहीं| पर इस्राइली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने संरक्षणमंत्री एविम्दोर लिबरमन और संरक्षणदल प्रमुख के जनरल गादी एश्केनॉट के साथ गोलन सीमारेषा का मुआयना किया| इस भाग की परिस्थिति तीव्रता से बदल रही है यह चिंता नेत्यान्याहू ने व्यक्त की|

इस्राइल के सीमालगत जारी किये संघर्षबंदी का फायदा उठाते इरान इस भाग में अपना डेरा जमाने का दावा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने किया| इरान हिजबुल्लाह को साथ लेकर गोलन सीमा क्षेत्र में हथियार जमाकर इस्राइल के खिलाफ़ कारवाई करने का आरोप नेत्यान्याहू ने किया| इरान के इन लष्करी गतिविधियों को इस्राइल सहन नही करेंगी यह चेतावनी नेत्यान्याहू ने दी| अमरीका और रशिया के बिच हुए करार से घोषित हुई संघर्षबंदी को इस्राइल बंधे न होने की बात संरक्षणमंत्री लिबरमन ने कही|

Leave a Reply

Your email address will not be published.