‘ब्लैक सी’ के समुद्री क्षेत्र में रशिया, तुर्की नौसेना का युद्धाभ्यास

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को – अपना रक्षा संबंधी सहयोग रेखांकित करने के लिए रशिया और तुर्की की नौसेना के बडे युद्धाभ्यास की शुरूआत ‘ब्लैक सी’ की समुद्री क्षेत्र में हुई है| इस समुद्री युद्धाभ्यास में ‘ब्लैक सी’ में चुनौतीयों का सामना करने की तकनीक का प्रदर्शन होगा, ऐसी जानकारी रशिया के नौसेना अधिकारी ने दी है|

‘ब्लैक सी’ में रशियन नौसेना कमांड के प्रवक्ता ‘कैप्टन अलेक्सी रूलव्योय’ इन्होंने शुक्रवार के दिन इस युद्धाभ्यास की जानकारी दी| रशिया और तुर्की का युद्धाभ्यास ‘पॅसेक्स’ के नाम से जाना जा रहा है| इस युद्धाभ्यास में रशियन नौसेना की दो युद्धपोत शामिल हुई है और इनमें विध्वंसक ‘बुर्गाजादा’ और समुद्री सुरंग विरोधी ‘एकाय’ पोत शामिल है|

‘ब्लैक सी’ में सुरंग निकालने का अभ्यास वहा पर शुरू है| यह युद्धाभ्यास जारी है फिर भी ‘ब्लैक सी’ के मार्ग से व्यापारी जहजों का सफर नियमित शुरू है, यह जानकारी कैप्टन रूलव्योय इन्होंने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.