इराक स्थित अमरिकी दूतावास के निकट हुए राकेट हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबगदाद: इराक की राजधानी बगदाद स्थित अतिसंरक्षित ‘ग्रीन झोन’ में मंगलवार के दिन तीन राकेट हमलें हुए| इस हमले में छोडे गए राकेटस् अमरिकी दूतावास के नजदिकी क्षेत्र में गिर पडें| इस महीने के शुरू में ईरान के दुसरे क्रमांक के नेता कासेम सुलेमानी अमरिका के हमलें में मारे जाने के बाद इराक में अमरिकी दुतावास के निकट हुआ यह दुसरा राकेट हमला है|

बगदाद के दक्षिणी ‘झफरानियाह’ क्षेत्र से यह हमला हुआ| इस दौरान हमलावरों ने तीन कत्युशा राकेटस् का प्रयोग किया| इस राकेट हमले के बाद अमरिकी दूतावास के नजदिकी क्षेत्र में सायरन बजाकर अलर्ट दिया गया| इस एवं हफ्ते पहले इस क्षेत्र में हुए राकेट हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नही उठाई है| पर, इराक स्थित ईरान से जुडे गुट ही इस हमले के पीछे होंगे, यह दावा हो रहा है|

कासेम सुलेमानी की हत्या का इन्तिकाम लेने की धमकी इराक की ‘पॉप्युलर मोबिलायझशन फोर्से’ एवं अन्य गुटों ने दी थी| इन्हीं गुटों से यह हमलें हो रहे है, यह भी चर्चा है| ईरान ने भी अमरिका का बदला लेने का ऐलान किया था| पर, युक्रैन के यात्री विमान को राकेट हमला करके गिराने के बाद ईरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का केंद्र बना है| इस वजह से सुलेमानी के मामले में ईरान ने फिलहाल एक कदम पीछे लिया दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.