अमरिका और इराकी सेना ने की आतंकियों पर संयुक्त कार्रवाई

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – पिछले दो हफ्तों से इराक में बंद पडी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई फिर से शुरू हुई है| अमरिका और इराक की सेना ने इराक के कुछ हिस्सों में आतंकवादियों के विरोध में फिर से संयुक्त मुहीम शुरू की है, यह जानकारी सेना अफसर ने साझा की| इराक में स्थित ईरान से जुडे नेता और हथियारी गुटों से इस गतिविधियों पर प्रतिक्रिया प्राप्त होने की संभावना है|

इसी महीने के शुरू में अमरिका ने इराक में किए ड्रोन हमले में ईरान के दुसरे नंबर के नेता कासेम सुलेमानी और इराक स्थित ईरान से संबंधित गुट का नेता अबु माहदी अल मुहानदिस मारा गया था| अमरिका की इस कार्रवाई के विरोध में इराक स्थित ईरान से जुडे सभी गुट एक हुए थे और इसी दौरान इराक से अमरिकी सेना हटाने से संबंधित प्रस्ताव इराक की संसद ने पारित किया था| इसके बाद इराक के प्रधानमंत्री माहदी ने ही अमरिकी सेना हटाने की मांग की थी

पर, अमरिका ने इराक की यह मांग ठुकराई थी| इराक में लष्करी, हवाई अड्डे, दूतावास स्थापित करने के साथ ही सैनिकों की तैनाती के लिए किए खर्च का इराक भूगतान करें, अगले ही क्षण अमरिकी सैनिक इराक छोड देंगे, यह दावा ट्रम्प ने किया था| ऐसी स्थिति में अमरिका ने इराकी सेना के साथआयएसके विरोध में संयुक्त कार्रवाई करने की जानकारी सामने आयी है|

अमरिका के एक लष्करी अफसर ने अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से की बातचीत के दौरान इराक में की गई इस लष्करी मुहीम की जानकारी साझा की| इराक के अलग अलग हिस्सों में ऐसी संयुक्त मुहीम शुरू की गई है और कुछ जगहों पर अमरिका और इराकी सैनिक इन मुहीमों को अंजाद दे रहे है| ऐसे में अभी भी बडे हिस्सों में लष्करी मुहीम शुरू करनी है, यह बात भी इस अफसर ने स्पष्ट की|

एक ओर इराक की संसद और नेता अमरिकी सेना हटाने की मांग कर रहे है| तभी दुसरी ओर इराकी सेना अमरिका के साथ संयुक्त मुहीम पर काम कर रही है| ऐसी विरोधी स्थिति इराक में सियासी एवं लष्करी यंत्रणा का विसंवाद बयान कर रही है| इराकी नेता खुलेआम अमरिकी सेना हटाने की मांग कर रहे है, पर नीजि स्तर पर अपने देश को अमरिकी सेना की जरूरत होने की बात स्वीकार भी कर रहे है, यह दावा अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में किया था| इसी की गुंज इस संयुक्त लष्करी मुहीम से सुनाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.