इराक में अमरिकी सैनिकों की तैनाती बरकरार रहेगी – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष और इराक के राष्ट्राध्यक्ष सालिह की हुई सहमति

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरडावोस: ‘इराक की मुहीम में कामयाबी प्राप्त किए बिना अमरिका पीछे ना हटें| अपने पडोसी देशों के साथ शांति स्थापित करनेवाले सार्वभूम और स्थिर इराक को खडा करना आप का उद्देश्य है और इस बारे में हम आप पर भरोसा करते है’, यह बयान इराक के राष्ट्राध्यक्ष बरहाम सालिह ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प से किया है| इराक की सरकार और सांसदों ने पारित किए निर्णय के विरोध में भूमिका अपनाकर सालिह ने बयान किया है|

पिछले दो दिनों से स्वित्जर्लैंड के डावोस में ‘वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम’ की बैठक हो रही है| इस अवसर पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और इराक के राष्ट्राध्यक्ष सालिह की भेंट हुई और इस दौरान सियासी मुद्दों पर बातचीत भी हुई| अमरिका और इराक ने आर्थिक एवं लष्करी सहयोग के लिए किए समझौते आगे भी बरकरार रखने पर दोनों नेताओं ने सहमति दिखाई है, यह बात व्हाईट हाउस ने स्पष्ट की| साथ ही सार्वभूम, स्थिर और समृद्ध इराक स्थापित करने के लिए हम कटिबद्ध है, यह वादा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया है|

इस बैठक से पहले इराक के राष्ट्राध्यक्ष सालिह ने पत्रकारों से बातचीत करते समय अमरिका और इराक में लंबे समय तक जारी रहनेवाले संबंध होने का बयान किया| साथ ही ‘आयएस’ विरोधी संघर्ष में अमरिका और इराक ने एक साथ मिलकर लडाई लढी है, इसकी याद भी इराकी राष्ट्राध्यक्ष ने ताजा की| इस दौरान इराक के राष्ट्राध्यक्ष ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के साथ अमरिकी सेना पीछे ना हटाने के मुद्दे पर बातचीत की| इराक की स्थिरता और सार्वभूमता के लिए अमरिका की सेना तैनाती जरूरी है, यह कहकर राष्ट्राध्यक्ष सालिह ने इराक के नेताओं ने अमरिका के विरोध में अपनाई भूमिका को लक्ष्य किया|

गौरतलब है की अमरिका अपनी सेना को इड़ाक से हटाए, यह मांग इराक के प्रधानमंत्री माहदी ने की थी| इसके लिए इराक की संसद ने प्रस्ताव भी पारित किया था| पर, अमरिका ने इराक का यह प्रस्ताव ठुकराया था| इराक में अमरिकी सेना की तैनाती एवं हवाई अड्डे के निर्माण के लिए हुआ करोडों डॉलर्स का खर्च चुकाए बिना अमरिका अपनी सेना पीछे नही हटाएगी, यह इशारा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दिया था| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने अपनाई इस भूमिका के बाद इराक में शियापंथी नेताओं की बैठक हुई थी|

ऐसी स्थिति में इराक के राष्ट्राध्यक्ष बरहाम सालिह ने अमरिकी सेना की तैनाती जरूर होने की बात कहकर अपने देश के प्रधानमंत्री ने किए निर्णय को कडा विरोध किया है| इस वजह से अमरिका का पक्ष और भी मजबूत हुआ है और अगले दौर में भी अमरिकी सेना इराक में तैनात रहेगी इस पर मुहर लगी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.