अमरिका के रक्षा खर्च के प्रावधानों को लेकर चीन नाराज

बीजिंग, दि.१७: अमरिकन सिनेट के प्रतिनिधि गृह ने तैवान के लिये जारी किये रक्षा खर्च को लेकर चीन नाराज हुआ है| अमरिका से तैवान को होने वाले वित्त सहाय्य का निर्णय ‘वन चायना’ निति के विरोध में होने की कडी आलोचना चीन के विदेश मंत्रालय ने की है| पिछले कई दिनों से दोनो देशों में निर्माण हो रहे तनाव से दोनों देशों के संबंध बिगडने का इशारा, अमरिका में स्थित चीन के राजदूतों ने पिछले हफ्ते दिया था|

दो दिन पहले अमरिका के प्रतिनिधि गृह ने राष्ट्रपति ट्रम्पने प्रस्तावित किये संरक्षण खर्च को मंजूर किया था| जिस में राष्ट्रपति ट्रम्प ने तैवान को १.४२ अरब डॉलर्स के हथियार बेचने का मुद्दा उठाया था| प्रतिनिधि गृह ने इस प्रस्ताव को भी मंजूर किया था| इसलिये जल्द ही अमरिका की ओर से तैवान को रॉकेटस्, मिसाईल्स निर्यात होने की आशंका है| तैवान के राष्ट्रपति त्साईने अमरिका के इस निर्णय का स्वागत किया|

पर चीन ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है| तैवान को हथियारों की आपूर्ति करना एक गलत निर्णय होने की कडी टीका चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘लियू कैंग’ने की है| तैवान यह चीन के ‘वन चायना’ निति का हिस्सा होने के कारण इसमें शामिल सभी देशों ने इसका आदर करना चाहिये| लेकिन अमरिका ने तैवान को हथियार बेचने का निर्णय लेकर चीन के अंतर्गत मुद्दे में हस्तक्षेप किया है| अमरिका के इस निर्णय के विरोध में चीन ने कठोर शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है, यह बात प्रवक्ते कैंग ने बताई|

‘चीन के साथ प्रस्थापित संबंधों को धक्का लगेगा ऐसे अप्रिय निर्णय अमरिका न ले, साथ ही इतिहास के पन्नों को पीछे पलटकर अमेरिका-चीन के संबंधों को बिगाड़ने की कोशिश न करें’ ऐसा चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है| अमरिका में स्थित चीन के राजदूत ‘कुई तियानकाई’ ने र्‍होड आयलैंड पर आयोजित कार्यक्रम में विवाद और चिंता बढाने वाली गतिविधियों से अमरिका और चीन में तनाव बढ़ने की चेतावनी दी है|

दौरान, तैवान यह अपना ही भूभाग होने का दावा चीन कर रहा है| अप्रैल महीने में अमरिका  के दौरे पर रहे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यह मुद्दा उपस्थित करते हुए चीन के ‘वन चायना’ निति का राष्ट्रपति ट्रम्प आदर करें ऐसा आवाहन किया था| तब अमरिकी राष्ट्रपति ने चीन के ‘वन चायना’ निति से उनका कोई संबंध न होने की बात कही थी| पिछले कई दिनों से अमरिका चीन के मामले में अधिक आक्रमक होते दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.