बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना भारत यात्रा पर

नई दिल्ली – बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना भारत की यात्रा पर पहुंची है| चार दिन की इस यात्रा के दौराव वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेगी| कश्मीर संबंधी भारत ने किए निर्णय की पृष्ठभूमि पर बांगलादेश की प्रधानमंत्री की हो रही यह भारत यात्रा ध्यान आकर्षित कर रही है| उनकी इस यात्रा का आरंभ होने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने शेख हसिना के साथ फोन पर बातचीत करने का समाचार है| इस वजह से उनकी इस यात्रा की अहमियत और भी बढी हुई दिख रही है|

‘वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम’ ने भारत में आर्थिक परिषद का आयोजन किया है और इस परिषद के लिए शेख हसिना भारत पहुंची है| इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेगी| इस दौरान भारत और बांगलादेश की सहयोग से निर्माण की गई तीन परियोजनाओं का वीडिओ लिंक के जरिए उद्घाटन होगा, यह जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय ने दी है| साथ ही शेख हसिना की इस यात्रा को रणनिती के नजरिए से काफी डबी अहमियत प्राप्त हुई हैै|

संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसिना की भेंट हुई थी| आतंकवाद और चरमपंथी विचारधारा बर्दाश्त करना मुमकिन नही होगा, इस मुद्दे पर दोनों प्रधानमंत्री की सहमति हुई थी| साथ ही आमसभा के अपने भाषण में शेख हसिना ने बांगलादेश के आजादी की लडाई में पाकिस्तान सेना ने किए अत्याचारों की जानकारी दी थी| भारत पर आरोप कर रहे पाकिस्तान का असली चेहरा बांगलादेश की प्रधानमंत्री ने दुनिया के सामने रखा है, ऐसा संयुक्त राष्ट्रसंघ में नियुक्त भारत के राजनयिक अधिकारी ने कहा था|

इस पृष्ठभूमि पर शेख हसिना की यह भारत यात्रा ध्यान आकर्षित कर रही है और इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शेख हसिना को फोन करके राजनयिक संदेशा देने की कोशिश की है| लेकिन, बांगलादेश में भी चरमपंथियों की सहायता करके जनतांत्रिक सरकार का तख्ता पलट करने की कोशिश करनेवाले पाकिस्तान की बांगलादेश सहायता करना जराभी मुमकिन नही|

Leave a Reply

Your email address will not be published.