भारत ने जम्मू-कश्मीर संबंधी किया निर्णय उचित ही है – विदेशमंत्री एस.जयशंकर

वॉशिंगटन – भारत ने धारा ३७० हटाने के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में बडा खून खराब शुरू होने का झुठा चित्र खडा करने की कोशिश शुरू की है| इसके अलावा परमाणु युद्ध की धमकियां भी पाकिस्तान दे रहा है| पाकिस्तान एक गैरजिम्मेदार देश है और इस देश से यही उम्मीद है| लेकिन, भारत ने जम्मू-कश्मीर संबंधी किया निर्णय सभी मायनों में उचित है और काफी लंबे समय से इस निर्णय की प्रतिक्षा थी’, इन कडे शब्दों में भारत के विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने भारत की भूमिका रखी है| अमरिका में नामांकित अभ्यासगुट के सामने विदेशमंत्री बोल रहे थे|

जम्मू-कश्मीर की स्थिति नियंत्रण में है| फिलहाल वहां पर कुछ प्रतिबंध लगाए है, वह सुरक्षा बरकरार रखने के लिए है| लेकिन, जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठिक है और जल्द ही वहां की स्थिति पहले की तरह होगी, यह बात पाकिस्तान कभी भी स्वीकारना मुमकिन नही है| इसी लिए पाकिस्तान विध्वंस और खूनखराबे की धमकियां दे रहा है| पिछले ७० वर्षों से पाकिस्तान यही षडयंत्र करता रहा है, इन कडे शब्दों में जयशंकर ने आलोचना की| ‘हेरिटेज फाउंडेशन’ नाम से ज्ञात अमरिकी अभ्यास गुटे के सामने किए भाषण में बोलते समय जयशंकर ने पाकिस्तान की घातक निती पर प्रहार किया|

आज पाकिस्तान कश्मीर के लिए परमाणु युद्ध शुरू करने की धमकियां दे रहा है| लेकिन, यह खून?खराबा और विध्वंस की भाषा पाकिस्तान सीर्फ भारत ने धारा ३७० हटाने के बाद ही नही करने लगा है| बल्कि जम्मू-कश्मीर भारत में शामिल होने के बाद भी पाकिस्तान ने यही निती अपनाई थी| परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा पाकिस्तान कितना गैरजिम्मेदार है, यही बात इससे साबित होती है, यह कहकर जयशंकर ने पाकिस्तान के लडाकू रवैये पर उंगली रखी| लेकिन जम्मू-कश्मीर में भारत काफी संयमता से अमल कर रहा है| पिछले ७० वर्षों से यह धारा हटने की हम प्रतिक्षा कर रहे थे, इस ओर विदेशमंत्री ने ध्यान आकर्षित किया| ‘पीओके’ भी जल्द ही भारत के नियंत्रण में होगा, यह आक्रामक बयान इससे पहले ही जयशंकर ने किया था| इस बारे में पुछे गए सवाल पर जयशंकर ने समुचित जवाब दिया|

‘पीओके’ पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा बनाया है और यह भूमि हमारी ही है, ऐसा भारत का कहना है| इस वजह से एक ना एक दिन अपनी यह भूमि हमें वापिस मिलेगी और वह क्षेत्र हमारे नियंत्रण में होगा, यह बयान हमने किया था, उसमें कुछ खास नही है, यह भी विदेशमंत्री ने स्पष्ट किया| साथ ही इस पर हमें पुरा भरौसा है, यह बात उन्होंने डटकर कही|

इसी बीच दुनिया का सबसे बडा जनतंत्र होनेवाला भारत यह पश्‍चिमी देश और विकसनशील देशों के बीच होनेवाला दुवा के तौर पर भूमिका निभा सकता है, यह विश्‍वास भी एस.जयशंकर ने दिलाया|

साथ ही चीन के साथ बनी समस्या पर भारत द्विपक्षीय बातचीत से निकालने में विश्‍वास रखता है, यह भी जयशंकर ने स्पष्ट किया| पिछले कुछ दिनों से विदेशमंत्री जयशंकर अमरिका के अभ्यासगुटों से भेंट करके जम्मू-कश्मीर संबंधी भारत की भूमिका रख रहे है| साथ ही एवं अन्य अहम मुद्दों पर भारत की धारणा भी जयशंकर ने स्पष्ट की है|

भारत और पाकिस्तान की बराबरी करना मुमकिन नही, भारत पाकिस्तान से पांच गुना बडा देश है और अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया में तिसरें क्रमांक की अर्थव्यवस्था बनेगा, इस ओर जयशंकर ने ध्यान आकर्षित किया?था| साथ ही रशिया से भारत खरीद रहे रक्षा सामान पर भी विदेशमंत्री ने भारत का पक्ष स्पष्ट किया| इस रक्षा सामान की खरीद पर नाराजगी व्यक्त कर रही अमरिका इसके पीछे होनेवाली भारत की भूमिका समझ लें, यह निवेदन भी जयशंकर ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.