पाकिस्तान भारत को दे रहा है ‘निर्णायक जंग’ की धमकियाँ

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर तथा आंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बार बार गोलीबारी करते हुए, आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए मदद करनेवाली पाकिस्तानी सेना को भारत सेना द्वारा क़रारा जवाब दिया जा रहा है | बुधवार को भारतीय सेना के जवाबी हमले में पाकिस्तानी कॅप्टन समेत दो जवान मारे गए थे | इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, वायुसेना प्रमुख और नौदल प्रुमख भारत को ‘निर्णायक जंग’ की धमकी देने लगे हैं | अपने सैनिकी कार्यकाल के बचेकुचे दिन गिन रहे लष्करप्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने तो, ‘भारत की अगली नस्लें भूल नहीं पाएँगी, ऐसा ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ करने की’ चेतावनी दी है |

raheel-sharif

मंगलवार को पाकिस्तान द्वारा की गयी गोलाबारी में जम्मू-काश्मीर की नियंत्रणरेखा पर भारत के तीन जवान शहीद हुए | इनमें से एक शहीद जवान के शव की पाकिस्तानी जवानों ने विटंबना की थी | इसके बाद भारतीय सेना ने किए जवाबी हमले में पाकिस्तानी सेना के कॅप्टन समेत दो जवान मारे गए थें| साथ ही, इस हमले में दस लोगों की जानें गयीं होने का दावा पाकिस्तान कर रहा है | भारत इस तरह निवासी इलाकों को निशाना बना रहा है, ऐसा इल्ज़ाम लगाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने, भारत के ये हमलें सहन नहीं किए जाएँगे, ऐसी चेतावनी दी है| साथ ही, पाकिस्तान की सेना अब तक भारत को संयम दिखाते हुए जवाब दे रही है, ऐसा दावा भी प्रधानमंत्री शरीफ ने किया | उसी समय, कश्मीर मसले को हल करने की कोशिश पाकिस्तान नहीं छोड़ेगा, ऐसा प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा है|

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यह चतावनी दे रहे हैं कि तभी सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने, ‘भारत की आनेवालीं पीढ़ियाँ भूल नहीं पाएँगी ऐसा भयंकर ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ करने की’ धमकी दी है | ऐसे हमलें करने की क्षमता पाकिस्तानी सेना के पास है, ऐसा उन्होंने कहा है।

भारत के बच्चों की किताबों में इस ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ का पाठ  होगा, ऐसा भी जनरल शरीफ ने कहा | अवकाश के कुछ ही दिन बचे जनरल शरीफ का यह शौर्य का प्रदर्शन करना केवल बाते बनाने तक ही सीमित है, ऐसा दिखाई दे रहा है| भारतीय सेना के क़रारे हमले की वजह से पाकिस्तान को काफी बड़ा नुकसान सहना पड़ रहा है और पाकिस्तानी सेना की ओर से भारत को दी जा रही धमकी केवल अपनी जनता को गुमराह करने के लिए है, ऐसा सामने आ रहा है|

PakPrime-Ministerपाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा असिफ ने, कश्मीर की सीमा पर दोनों देशों के बीच ‘मिनी वॉर’ जारी है, ऐसा कहा है, लेकिन यह मिनी वॉर भयंकर युद्ध में परिवर्तीत हो सकता है, ऐसा रक्षामंत्री ख्वाजा असिफ ने कहा| तभी पाकिस्तान के वायुसेनाप्रमुख ने भी कश्मीर तनाव इसी तरह बढ़ता रहा, तो निर्णायक जंग छिड़ सकती है, ऐसी धमकी दी| भारत की आक्रामकता को किस तरह जवाब देना है यह पाकिस्तानी सेना को अच्छी तरह पता है, ऐसा दावा पाकिस्तान के वायुसेनाप्रमुख ने किया है | पाकिस्तान के नौदलप्रमुख ऍडमिरल मोहम्मद झकाउल्लाह ने, भारत की पनडुब्बी यदि फिर से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुई, तो हमला किया जाएगा, ऐसा कहा है|

कुछ दिन पहले भारत की पनडुब्बी ने पाकिस्तान की सागरी सीमा में घुसपैंठ की थी, ऐसा दावा पाकिस्तानी सेना ने किया था; लेकिन भारत  ने यह दावा झुठलाया था | पाकिस्तान के रक्षादलप्रमुख, रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री भारत को जंग की धमकियाँ दे रहे हैं, लेकिन भारत ने धमकियों को ज्यादा एहमियत नहीं दी है, ऐसा सामने आ रहा है| जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर भारतीय जवानों के करारे जवाब की वजह से पाकिस्तानी सेना के ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन’ ने (डीजीएमओ) भारतीय लष्कर के ‘डीजीएमओ’ के साथ हॉटलाईन से चर्चा की| इस समय, भारतीय सेना की गोलीबारी में अपने लोगों को जानें गँवानी पड़ रही हैं, ऐसी शिकायत पाकिस्तान के ‘डीजीएमओ’ ने की है| साथ ही, शहीद भारतीय जवान के शव की की गयी विटंबना का मुद्दा उठाकर भारत के ‘डीजीएमओ’ ने पाकिस्तानी सेना की अमानवी कार्रवाई का निषेध किया है|

‘पहले आतंकवादियों को रोक कर दिखाइए’ : भारत के विदेशमंत्रालय की थप्पड़

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्रसंघ में गए पाकिस्तान को भारत ने तीखे शब्दों में समझाया है| कश्मीर का मसला आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा करके पाकिस्तान को कतई लाभ नहीं मिलेगा, ऐसा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है |

vikas-swarupपिछले दस दिन में पाकिस्तान ने २७ बार संषर्घ बंदी का उल्लंघन किया है| इस संदर्भ में पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को समन्स भेजा गया है, ऐसी जानकारी स्वरूप ने दी | साथ ही, पाकिस्तानी सेना द्वारा, सीमा से सटे निवासी इलाकों में किये जानेवाले हमलों का निषेध पाकिस्तान के पास दर्ज किया गया है, ऐसा स्वरूप ने कहा |

अमृतसर में होनेवाली ‘हार्ट ऑफ एशिया’ परिषद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताझ अझिज उपस्थित रहनेवाले हैं | इस पृष्ठभूमि पर, क्या पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा होगी, इस सवाल का जवाब देते समय, ‘आतंकवाद और चर्चा एक साथ नहीं हो सकते’ ऐसा स्वरूप ने स्पष्ट किया है | चर्चा के लिए आतंकवादमुक्त माहौल की ज़रूरत है, ऐसा कहते हुए स्वरूप ने इस संदर्भ में भारत की भूमिका अधोरेखित की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.