अगले सप्ताह में विश्‍व के कोरोना संक्रमितों की संख़्या एक करोड़ पर जा पहुँचेगी

‘डब्ल्यूएचओ’ के प्रमुख का दावा

जेनीवा – विश्‍व भर में पिछले २४ घंटों में ५,१०० कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं और कोरोना के मृतकों का कुल आँकड़ा ४,८६,००० से अधिक हुआ है। इसी दौरान, पिछले २४ घंटों में विश्‍व में १.७२ लाख नये कोरोना संक्रमित देखें गए हैं। इसी गति से विश्‍वभर में कोरोना के मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी जारी रहीं, तो अगले सप्ताह में विश्‍व में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा एक करोड़ तक जाएगा, यह दावा ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनायझेशन’ (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रॉस घेब्रेस्यूएस ने किया। साथ ही, विश्‍वभर में इस महामारी के मरीज़ों के लिए ऑक्सिजन सिलिंड़र पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ना होने की चिंता भी घेब्रेस्यूएस ने व्यक्त की। फिलहाल विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्या ९५,७३,२२३ तक जा पहुँची है।coronavirus worldwide count

‘डब्ल्यूएचओ’ के प्रमुख घेब्रेस्यूएस ने, बुधवार के दिन पत्रकारों से की बातचीत के दौरान, विश्‍वभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की। अमरीका और ब्राज़िल में कोरोना की महामारी ने अभी गति पकड़ी नही हैं, यह बयान भी ‘डब्ल्यूएचओ’ के प्रमुख ने किया। ऐसी स्थिति में भी, अगले हफ़्ते में विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ तक जा पहुँच सकती है, ऐसा घेब्रेस्यूएस ने कहा। साथ ही, इस महामारी का मुकाबला करने के लिए आवश्‍यक ऑक्सिजन सिलेंडर्स संबंधित देशों को प्रदान करने के लिए ‘डब्ल्यूएचओ’ तैयार है। लेकिन, ऑक्सिजन सिंलेंड़र की बढ़ती माँग और इसके भंड़ारण में काफ़ी ज़्यादा फ़र्क होने की बात घेब्रेस्यूएस ने कही।WHO corona outbreak

पिछले हफ़्ते में अमरीका और लैटिन अमरिकी देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में २५ से ५० प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, यह जानकारी ‘डब्ल्यूएचओ’ के अन्य अधिकारी ने साझा की। पिछले चौबीस घंटों में अमरीका में ३८ हज़ार से भी अधिक कोरोना के मामले सामने आए और इस देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २४ लाख के पार जा पहुँची है। वहीं, अमरिका में कोरोना के मृतकों की संख्या १,२४,३०३ हुई है। वहीं, ब्राज़िल में पिछले २४ घंटों में, कोरोना के ४२,७२५ नये मामले सामने आए हैं और ब्राज़िल में कोरोना संक्रमितों का कुल आँकड़ा ११,९३,००० तक जा पहुँचा है। इस दौरान ब्राज़िल में ५३ हज़ार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं।

इसी बीच, अमरीका और लैटिन अमरीका में इस महामारी की दूसरीं लहर टकराने की चेतावनी जागतिक स्वास्थ्य संगठन दे रहा है। वहीं, युरोपिय देशों में जल्द ही इस महामारी की दूसरीं लहर टकराएगी, यह भी इस संगठन ने कुछ दिन पहले जताया था। लेकिन, चीन के शहरों में फैली इस महामारी की दूसरी लहर को लेकर ‘डब्ल्यूएचओ’ के प्रमुख कुछ भी बयान करने के लिए तैयार नहीं हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में इस महामारी के मरीज़ बड़ी संख्या में देखें गए हैं और शहर की स्थिति चिंता का विषय होने की चेतावनी इस शहर के अधिकारियों ने दी है। लेकिन, डब्ल्यूएचओ के प्रमुख घेब्रेस्यूएस चीन से संबंधित कोरोना की जानकारी छुपा रहे हैं, यह आरोप दोबारा होने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.