‘इस्रायल-सीरिया संघर्ष टालने के लिए रशिया महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा’ : सीरियन राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-असाद

मॉस्को, दि. २१ : सीरिया और इस्रायली सेना में संघर्ष ना भड़कें, इसलिए रशिया महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है, ऐसा सीरिया के राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-असाद ने कहा है| इस्रायल सीरिया के इलाके में हवाई हमलें कर रहा है, जिसकाप्रत्युत्तर देने की शुरुआत सीरियन सेना ने की है| अपने विमानों पर हमला करने वाले सीरिया की हवाई सुरक्षा सिस्टम ध्वस्त करने की धमकी इस्रायली रक्षामंत्री ने दी है| रशिया ने भी इस्रायल के इन हवाई हमलों पर बेहद नाराजगी जताते हुए, इस मसले पर इस्रायली राजदूत को समन्स जारी किए हैं| इससे सीरियन राष्ट्राध्यक्ष ने रशिया से यह उम्मीद जतायी हुई दिखाई दे रही है|

‘इस्रायल-सीरिया संघर्षपिछले हफ्ते इस्रायल ने दो बार सीरिया में हवाई हमले किए| इनमें से एक हवाई हमले में हिजबुल्लाह के लिए हथियार लेकर जाने वाले वाहन को ध्वस्त किया होने का दावा इस्रायली सेना कर रही है| वहीं, दूसरे दिन हुए ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह के आतंकी का ख़ात्मा हुआ, ऐसा इस्रायली सेना का कहना है| लेकिन इस्रायल के इस दावे को ठुकराते हुए, उलटे इस्रायल के ड्रोन को ही कब्जे में लिया होने की घोषणा हिजबुल्लाह ने की है| सीरिया की गोलान पहाड़ियों की सरहद में हमला करनेवाला इस्रायली ड्रोन मार गिराने में सफलता मिलने की खबर हिजबुल्लाह से जुड़े हुई माध्यमों ने दी| साथ ही, हिजबुल्लाह ने इस्रायली ड्रोन के फोटोग्राफ्स भी प्रकाशित किए हैं|

हिजबुल्लाह के ये सबूत यदि सच साबित होते हैं, तो फिर इन हमलों का बदला लेने के लिए इस्रायली सेना फिर से सीरिया में हवाई हमले कर सकती है और हिजबुल्लाह के इलाक़ों को निशाना बना सकती है, ऐसा दावा इस्रायली मीडिया कर रही है| अगर ऐसा होता है, तो सीरिया की हवाई सुरक्षा सिस्टम इस्रायली विमानों पर हमले कर सकती है, ऐसी धमकी इससे पहले सीरियन सेना ने दी| पिछले हफ्ते, सीरियन सेना ने इस्रायली विमानों की ओर प्रक्षेपास्त्र दागे थे| इन हमलों में इस्रायली विमान को मार गिराने के साथ ही, एक और विमान को नुकसान पहुँचाने का दावा सीरियन सेना ने किया था|

लेकिन हमारे विमान सुरक्षित हैं और सकुशल वापस लौट चुके हैं, ऐसा कहते हुए इस्रायल ने सीरियन सेना का दावा झुठला दिया था| लेकिन कुछ ही घंटों पहले इस्रायली सेना ने जारी की जानकारी में, सीरियन सेना ने १०० किलो विस्फोटकों से लदे प्रक्षेपास्त्र अपने विमानों की दिशा में दागे, ऐसा कहा है| इसी कारण, आनेवाले समय में इस्रायली लड़ाकू विमानों ने सीरिया पर फिर से हमला किया, तो सीरिया में बड़ा संघर्ष भड़कने की संभावना जताई जा रही है| इसी पृष्ठभूमि पर, इस्रायल और सीरिया का संघर्ष टालने के लिए रशिया को महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करनी पड़ेगी, ऐसी माँग सीरीयन राष्ट्राध्यक्ष ने की ऐसा दिखाई दे रहा है|

इसी दौरान, सीरिया के पालमिरा में, हिजबुल्लाह के लिए हथियार ले जानेवाली गाड़ीपर हमला करने का दावा इस्रायल ने किया| लेकिन इस्रायली विमानों द्वारा की गई कार्रवाई के स्थान से कुछ ही दूरी पर रशियन जवान तैनात थे, इसकी ओर रशियन विदेशमंत्रालय ने ध्यान बटोरा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.