संघर्ष विराम तोडने वाले हमास पर इसके आगे इस्रायल के हमले होते रहेंगे – इस्रायल के प्रधानमंत्री की चेतावनी

जेरूसलेम: ‘संघर्ष विराम तोडने वाले गाझा के हमास पर इसके आगे भी इस्रायल के प्रदिर्घ हमले शुरू रहेंगे’, ऐसी चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दी| इस्रायल के साथ किए संघर्ष विराम को दो दिन भी नहीं हुए वही गाझापट्टी में हमास ने इस्रायल के सीमावर्ती इलाके में रॉकेट साथही काईट और बलून बम के हमले कर संघर्ष विराम की धज्जीया उडाई थी| इसके बाद भडक उठे इस्रायल ने गाझापट्टी में हमास के ठिकानों पर भारी हवाई हमले करते हुए हमास को चेतावनी दी है|

इस्रायल के अश्केलॉन राज्य में सोमवार प्रात: गाझापट्टी से रॉकेट हमले किए गए| इसके साथ इस्रायल के सीमा के पास तैनात ‘रॉकेट सायरन’ ने अलर्ट जारी करने के बाद गाझा से प्रक्षेपित किए गए रॉकेट्स को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया, ऐसा दावा इस्रायली सेना ने किया| उनमें से कुछ रॉकेट के तुकडे इस्रायल के सीमा में गिरे|

संघर्ष विराम, तोडने, हमास, हमले होते रहेंगे, बेंजामिन नेत्यान्याहू, चेतावनी, इस्रायल, गाझापट्टीइन रॉकेट हमलों को कुछ घंटे भी नहीं हुए थे वहीं गाझापट्टी से इस्रायल के सीमावर्ती इलाके में काईट और बलून बम के हमले किए गए| इन हमलों को मार गिराने के लिए इस्रायल ने इससे पहले तैनात किए ड्रोन्स द्वारा काईट और बलून बम के हमलों को मार गिराया| इससे इस्रायल के सीमावर्ती इलाके में बड़ा नुकसान होने से रोका गया, ऐसा दावा इस्रायली सेना ने किया है|

उसके बाद इस्रायल के लड़ाकू विमान और ड्रोन्स ने गाझा पर तुफानी हमले किए| हमास की दो सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया| साथही गाझा से इस्रायल पर बम हमलों की तैयारी कर रहे आतंकियों को निशाना बनानी जानकारी सामने आ रही है| इन हमलों में हमास के आतंकी साथही समर्थक जखमी होने का दावा किया जाता है|

इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने गाझा से हो रहे हमलों पर चेतावनी दी है| ‘संघर्ष विराम तोडते हुए हमास और गाझा के अन्य संगठनों ने बड़ी भूल की है| गाझा से हुए हमलों के लिए इस्रायल द्वारा सिर्फ एक हमले से जवाब नहीं मिलेगा| अब ये संघर्ष प्रदिर्घ चलेगा’, ऐसी चेतावनी नेत्यान्याहू ने दी| वहीं गाझा में संघर्ष ना भडके इसलिए इस्रायल और हमास धीरज रखे, ऐसा आवाहन संयुक्त राष्ट्र ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.