इराक में ईरान के अड्डे पर हुए विस्फोट के लिए इस्रायल जिम्मेदार – इराकी अधिकारीने रखा आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबगदाद – दो दिन पहले इराक में ईरान से जुडे गुट के हथियारों के गोदाम में हुए विस्फोट के लिए इस्रायल जिम्मेदार है| इस्रायल ने अमरिका की सहायता से यह विस्फोट कराया है, यह आरोप इराकी अधिकारी ने रखा| इस विस्फोट में एक जन मारा गया था और ३० लोग जख्मी हुए थे| पिछले कुछ दिनों में इराक में ईरान के ठिकाने पर हुआ यह दुसरा हमला है और इस्रायल ने सीरिया में ईरान विरोधी संघर्ष का दायरा अब इराक तक बढाया है, यह चिंता इस इराकी अधिकारी ने व्यक्त की|

इराक की राजधानी बगदाद की दक्षिण दिशा में होनेवाले ‘अल सद्र’ इस लष्करी अड्डे पर सोमवार के दिन बडा विस्फोट हुआ| इस विस्फोट में वर्णित अड्डे पर रखा गया मिसाइलों का बडा भंडार नष्ट होने की बात संबंधित व्हिडिओ से स्पष्ट हुई है| लेकिन, यह विस्फोट कैसे हुआ? यह घात लगाकर किया हमला था? इस बारे में बोलने से इराक की सेना दूर रही थी| लेकिन, बुधवार के दिन लंदन स्थित अरब समाचार पत्र ने इराकी अधिकारी के हवाले से एक बातमी प्रसिद्ध की है|

‘अल सद्र’ में ईरान ने बनाए लष्करी अड्डे पर हुए इस विस्फोट के लिए इस्रायल जिम्मेदार होने का आरोप इस समाचार में किया गया है| ‘इस्रायल ने अमरिका की सहायता के बल पर यह विस्फोट कराया, ऐसे ही संकेत प्राप्त हो रहे है| यानी की सीरिया में ईरान के सैनिकों के विरोध में शुरू मुहीम इस्रायल अब इराक में पूरी करने की कोशिश में है’, यह दावा संबंधित इराकी अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर किया|

इस हमले की वजह से इस्रायल और अमरिका एवं ईरान एक दुसरे के विरोध में युद्ध शुरू करने के लिए इराक की भूमि का इस्तेमाल करेंगे, यह बात स्पष्ट होने की बात इस अधिकारी ने कही है| पिछले महीने में ‘कैम्प अश्रफ’ में ईरान के लष्करी अड्डे पर इस्रायल ने हवाई हमला करने का दावा भी इराकी अधिकारी ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.