इस्रायल ने किया मिसाइल परीक्षण – ईरान के रक्षा मंत्रालय ने की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

तेल अवीव/तेहरान – परमाणु विस्फोटक से हमला करने की क्षमता रखनेवाले मिसाइल का सफल परीक्षण करने का ऐलान इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने किया है| पर, इस परीक्षण का पुरा ब्यौरा देने से इस्रायल दूर रहा है| इस्रायल के इस मिसाइल परीक्षण का रूख ईरान के ही दिशा में था, यह आरोप ईरान के विदेशमंत्री जावेद झरिफ ने किया है|

तेल अवीव में सेना के ‘पालमोचिम’ अड्डे से यह परीक्षण किया गया| तय समयसारिणी के अनुसार यह परीक्षण पुरा हुआ है और इस दौरान मिसाइल उम्मीद के अनुसार सभी कसौटियों में सही साबित होने का दावा इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने किया है| पर यह मिसाइल कौन सा था, यह जानकारी इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने अभी साझा नही की है| दो हजार किलोमीटर दूरी तक हमला करने में सक्षम ‘एरो ३’ या ‘जेरिको ३’ इन मिसाइलों का परीक्षण किया गया होगा, यह संभावना इस्रायली माध्यमों ने व्यक्त की है|

इस्रायल ने तेल अवीव से प्रक्षेपित किया यह मिसाइल ईरान की दिशा में तैनात था, यह आरोप करके ईरान के विदेशमंत्री ने इश परीक्षण परकडी चिंता व्यक्त की| ऐसा होते हुए पश्‍चिमी देश इस्रायल के इस मिसाइल परीक्षण के विरोध में तकरार नही केरंगे, यह आरोप भी विदेशमंत्री झरिफ ने किया|

‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर आलोचना करनेवाले पश्‍चिमी देश इस्रायल के मिसाइल परीक्षण पर एक भी शब्द निकालने के लिए तैयार नही| पश्‍चिमी एशिया में अकेले परमाणु हथियार रखनेवाले इस्रायल के विरोध में अमरिका, जर्मनी, फ्रान्स और ब्रिटेन यह देश कभी भी तकरार दर्ज नही करेंगे| इस्रायल ने परमाणु विस्फोटकों के साथ हमला करने की क्षमता रखनेवाले मिसाइल का परीक्षण किया हो, फिर भी इन देशों पर असर नही होता’, यह आरोप झरिफ ने किया है|

इसी दौरान, पिछले कुछ दिनों से खाडी क्षेत्र में तनाव बढ रहा है| ईरान ने खाडी क्षेत्र के अमरिका के लष्करी अड्डे, इस्रायल और सौदी अरब पर हमलें करने के लिए हजारों मिसाइल तैनात करने की चेतावनी दी है| इनमें से कुछ मिसाइल इराक में तैनात है और यह मिसाइल इस्रायल, सौदी की दिशा में तैनात किए गए है| ईरान के वरिष्ठ लष्करी अफसर ने यह जानकारी साझा की थी|

ऐसी स्थिति में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने हाल ही में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के साथ ईरान से बने खतरें पर बातचीत करने की जानकारी सामने आयी थी| इसके बाद इस्रायल के प्रधानमंत्री ने रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर खाडी क्षेत्र के तनाव और ईरान के मिसाइलों की हुई तैनाती पर बातचीत करने का वृत्त है| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल ने इस मिसाइल का परीक्षण करके ईरान को कडी चेतावनी दी हुई दिखाई दे रही है| इस परीक्षण से पहले सीरिया और इराक की सीमा पर मौजुद ईरान के हथियारों के भंडरों पर भी हवाई हमलें किए गए थे| यह हमलें किसने किए, यह अभी स्पष्ट नही हो सका है| सीरियन माध्यमों ने इसके लिए इस्रायल को जिम्मेदार कहा था|

ऐसा होते हुए इस्रायल ने किया मिसाइल परीक्षण इस क्षेत्र का माहौल और भी विस्फोटक करनेवाला साबित होनेवाला है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.