फ्रान्स में आर्थिक घोटाले के मामले में ‘गुगल’ को चुकाना होगा एक अरब डॉलर्स का जुर्माना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरपैरिस: फ्रान्स में किए आर्थिक गैर व्यवहार मामले में सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र की अग्रणी ‘गूगल’ कंपनी को लगभग १ अरब डॉलर्स का जुर्माना भरना पड़ रहा है| इस जुर्माने में ५५ करोड़ डॉलर्स के मूल जुर्माने के साथ गुगल को लगभग ५० करोड़ डॉलर्स के कर चुकाने होंगे| दो महीनों पहले फ्रान्स सरकार ने सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र की बडी कंपनियां प्राप्त कर रही बडी आय पर कर जारी करने का निर्णय लिया था| इस पृष्ठभूमि पर ‘गूगल’ पर हुई कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है|

पिछले कई वर्षों से दुनियाभर में सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां प्राप्त कर रही आय, उनका मुनाफा, करों की चोरी और बाजार में एकाधिकारशाही यह मुद्दे लगातार चर्चा में थे| इसके विरोध में अमरिका एवं यूरोपीय महासंघ ने आक्रामक भूमिका अपनाई जा रही थी और इन कंपनियों की विविध स्तर पर जांच की मांग शुरू हुई है| फ्रान्स में किया गया डिजिटल टैक्स कानून, जी७ की बैठक में ‘बिग टेक’ कंपनियों के करों के बारे में हुई चर्चा और अमरिकी संसद, न्याय विभाग एवं प्रांतिक प्रशासन से शुरू हुई जांच इन कंपनियों के विरोध में उठाए कदम समझे जा रहे है|

फ्रान्स सरकार ने जुलाई महीने में मंजूर किए विधेयक के अनुसार जागतिक स्तर पर भी ७५ करोड़ यूरो से अधिक उत्पन्न होनेवाली एवं फ्रान्स में लगभग ढाई करोड़ यूरो आय होनेवाली सूचना एवं तकनीकी कंपनियों पर ३ प्रतिशत कर जारी किया गया है| कर को वर्ष के शुरुआत से कार्यान्वित और प्रभावी रूप से जारी किया गया है और इससे सरकार को प्रतिवर्ष ५० करोड़ यूरो का उत्पन्न मिलेगा, ऐसा दावा संसद में मंजूर हुए विधेयक में किया गया था|

‘गूगल’ की जांच करों को कार्यान्वित करने से पहले हुई जांच का भाग है| गूगल से फ्रान्स में किए व्यवहारों की पर्याप्त जानकारी नहीं मिली है, ऐसा दावा करते हुए वर्ष २०१६ में गुगल के कार्यालय पर छापा किया गया था| उसके बाद यह पूरा मामला न्यायालय में गया था| फ्रेंच सरकार ने इस मामले में गूगल को डेढ़ अरब से अधिक रकम भरनी होगी, ऐसी आग्रही भूमिका ली थी| पर उसके बाद सरकार ने यह रकम कम करने की तैयारी दर्शाई थी|

गूगल के विरोध में इससे पहले शुरु सभी मामलों में समझौते होने की जानकारी कंपनी के वकील ने दी है| गूगल पर हुई कार्रवाई अन्य कंपनियों के लिए सबक होकर अन्य कंपनियां भी अब फ्रान्स सरकार के साथ आर्थिक जुर्माना भरने की बात कर रही हैं, ऐसी फ्रान्स सरकार ने जानकारी दी है| कुछ दिनों पहले अमरिका के एक मामले में फेसबुक ने भी जुर्माना भरने की तैयारी दिखाने की बात सामने आई थी|

गूगल एवं फेसबुक पर हुए कार्रवाई के बाद बिग टेक के तौर पर पहचाने जानेवाले सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र की अन्य कंपनियों पर भी कार्रवाई की तलवार मंडराने की आशंका सामने आ रही है| जिसकी वजह से आनेवाले समय में अमेजॉन, एप्पल एवं माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को भी बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है, ऐसा दावा सूत्रों से हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.