फ्रान्स ने शुरू की स्वतंत्र ‘स्पेस फोर्स’ की तैयारी – फ्रेंच अंतरिक्ष संस्था के प्रमुख का दावा

Third World Warपैरिस: फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रोन इन्होंने अंतरिक्ष में फ्रान्स की गतिविधियां बढाने के लिए वरीयता दी है और जल्द ही स्वतंत्र ‘स्पेस फोर्स’ की स्थापना हो सकती है, यह संकेत फ्रान्स की अंतरिक्ष संस्था ‘सीएनईएस’ के प्रमुखों ने दिए है| एक रशियन समाचार पत्र को दी मुलाकात में ‘सीएनईएस’ के प्रमुख जीन येस ले गॉल इन्होंने राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन इन्होंने यह दावा किया है की, अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए हो रहे निवेश में बढोतरी करने के आदेश दिए है|

फ्रान्स, शुरू, स्वतंत्र, स्पेस फोर्स, तैयारी, फ्रेंच अंतरिक्ष संस्था, प्रमुख, दावाफ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन जल्द ही ‘स्पेस?फोर्स’ संबंधी तय नीति के तहेत निर्णय करेंगे, यह ‘सीएनईएस’ के प्रमुख ने बताया है| इस संबंधी प्लान फ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष के लिए भेजा गया है, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया| फ्रेंच अंतरिक्ष संस्था पिछले कई वर्षों से लष्करी उपग्रहों का विकास और प्रक्षेपण में शामिल रही है, इस ओर भी गॉल इन्होंने ध्यान आकर्षित किया|

फिलहाल अमरिका ने स्वतंत्र ‘स्पेस फोर्स’ का गठन किया है और रशिया, चीन के साथ अन्य कुछ देश इसी दिशा में तैयारी कर रहे है, यह दावा हो रहा है| इस पृष्ठभुमि पर फ्रान्स से शुरू गतिविधियां अहम मानी जाती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.