जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में आतंकवादियों समेत चार लोगों की मौत; स्थानीय लोगों की जानें जाने से तनाव बढ़ा

श्रीनगर, दि. २८: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में एक आतंकवादी को मौत के घाट उतारा| यह मुठभेड़ जब जारी थी, तभी स्थानिक लोगों ने भारतीय सेना पर पथराव किया| भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कारवाई में तीन लोगों की मौत हुई है और अठारह लोग घायल हुए हैं| इस वजह से निर्माण हुए तनाव का फ़ायदा उठाकर जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों ने बुधवार को बंद की घोषणा की है|

मंगलवार को सुबह, बड़गाम के चादुरा इलाके में आतंकवादी छिपकर बैठे हैं, ऐसी जानकारी सेना को मिली थी| इसके बाद सेना ने पूरे इलाके में आतंकवादियों को ढूँढने के लिए मुहिम छेड़ी| यह मुहिम जारी थी कि तथी यकायक आतंकवादियों ने भारतीय जवानों पर गोलीबारी शुरू की| इस गोलीबारी का भारतीय जवानों ने कड़ा प्रत्युत्तर दिया| यह मुठभेड़ जारी थी कि तभी वहाँ पर उपस्थित जमावड़े ने जवानों पर पथराव करना शुरू किया| भारतीय सेना की ओर से चेतावनी देने के बावजूद भी पथराव नहीं रोका गया| इसके बाद जवानों ने इस पथराव के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू की| इस कार्रवाई में तीन लोगो की मौत हुई है और १८ लोग घायल हुए हैं| घायलों में निमलष्करी बल के जवान भी शामिल हैं|

मंगलवार को सुबह जारी हुई यह मुठभेड दोपहर तक जारी थी| आतंकवादी की मौत के बाद यह मुठभेड़ रुक गई थी और यहाँ पर बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए गए थे| लेकिन इस वक्त तीन लोगों की जान जाने से स्थानिक लोगों ने सेना के खिलाफ नारे लगाना शुरू किया| इस वजह से इस इलाके में तनाव निर्माण हुआ| जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तानपरस्त अलगाववादी नेताओं ने इसका फ़ायदा उठाने के लिए चालें चलना शुरू किए है| इन अलगाववादी नेताओं ने बुधवार को ‘कश्मीर बंद’ की घोषणा की है| इस वजह से राज्य का आम जीवन और भी अस्त-व्यस्त होने के आसार हैं|

उसी समय, अलगाववादी नेताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन का आयोजन किया है| यह मोर्चा शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जायेगा, ऐसा दावा अलगावादी नेताओं द्वारा किया जा रहा है| लेकिन पहले के अनुभवों को देखते हुए, यह प्रदर्शन हिंसक बनने की आशंका जताई जा रही है| आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ के वक्त, अलगाववादियों द्वारा भारतीय सेना पर लगातार पथराव किया जा रहा था| इन आतंकवादियों की मदद करने की साजिश के तहत यह पथराव हो रहा था ऐसा स्पष्ट हुआ था| लेकिन अगर कोई भी जवानों पर पथराव करेगा, तो उन्हें देशद्रोही मानकर उनपर कार्रवाई की जाएगी, ऐसी स्पष्ट चेतावनी सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने दी थी|

लष्करप्रमुख ने दी इस चेतावनी के अनुसार, मंगलवार को जवानों ने पथराव करनेवालों पर कार्रवाई की है ऐसा दिखाई दे रहा है| इसका फ़ायदा उठाकर, ‘सेना आम जनता पर कार्रवाई कर रही है’ ऐसा इल्जाम अलगावादी नेता लगा रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.