‘साउथ चाइना सी’ संबंधी चीन ने तय किए नियम यानी ड्रैगन को घर लाकर दावत देने जैसा है – फिलिपाईन्स के विदेशमंत्री की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरन्यूयॉर्क: ‘‘चीन ने ‘साउथ चाइना सी’ संबंधी तैयार किए नियम यानी चीन की एकाधिकारशाही को मंजुरी देने जैसा ही है| यह मंजुरी यानी की, ड्रैगन को अपने घर में लाकर उसे दावत देने जैसा है’’, इन कडे शब्दों में फिलिपाईन्स के विदेशमंत्री थिओडोरो लॉक्सिन ज्युनिअर ने आलोचना की है| ‘ड्रैगन’ की मिसाल देकर चीन ‘साउथ चाइना सी’ का निवाला लेने की तैयारी में होने के संकेत फिलिपाईन्स के विदेशमंत्री ने अमरिका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिए|

संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में शामिल होने से पहले न्यूयॉर्क में आयोजित ‘एशियन सोसायटी’ के कार्यक्रम में बोलते समय विदेशमंत्री लॉक्सिन ने चीन का जिक्र ‘तानाशाह’ ऐसा किया| वही, ‘आसियान’ की बैठक में ‘साउथ चाइना सी’ के मुद्दे पर आग्नेय एशियाई देशों के लिए नए नियम जारी करने का ऐलान चीन ने किया था| पर, साउथ चाइना सी संबंधी चीन ने जारी किए नियमों पर फिलिपाईन्स के विदेशमंत्री ने कडी आलोचना की|

‘‘साउथ चाइना सी’ संबंधी चीन ने जारी किए नियम यानी इस समुद्री क्षेत्र पर चीन का एकाधिकार होने की बात स्वीकारने जैसे है| यह नियम यानी तानाशाह को अपने ही घर का हिस्सा देना या ड्रैगन को दावत देने जैसा है’’, यह कहकर लॉक्सिन ने चीन ने बनाए नियम स्वीकार ना होने की बात स्पष्ट की| साथ ही वर्ष २०१६ में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने ‘साउथ चाइना सी’ के मुद्दे पर चीन के विरोध में किया निर्णय का समर्थन करके फिलिपाईन्स ऐसी भूमिका अपना नही सकता| ऐसा किया तो चीन से फिलिपाईन्स के हितसंबंधों के लिए खतरा हो सकता है, इसका एहसास लॉक्सिन ने कराया|

फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो दुअर्ते ने पिछले कुछ वर्षों में चीन के साथ सहयोग स्थापित करने के लिए कोशिश की है, फिर भी इसका लाभ फिलिपाईन्स को नही हो सका है, यह भी लॉक्सिन ने कहा| चीन ने फिलिपाईन्स की दो परियोजनाओं में निवेश किया है और यह परियोजना अभी कार्यान्वित नही हो सकी है| चीन से भी अधिक जापान के साथ फिलिपाईन्स का सहयोग बडा होने का दावा लॉक्सिन ने किया है| साथ ही अमरिका के अगले चुनाव में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प दुबारा चुनकर आए, यह उम्मीद भी फिलिपाईन्स के विदेशमंत्री ने इस दौरान व्यक्त की|

‘साउथ चाइना सी’ के विवाद पर चीन की तुलना तानाशाह और ड्रैगन के साथ करके लॉक्सिन ने फिलिपाईन्स की भूमिका स्पष्ट की| साथ ही जापान के साथ हो रहा सहयोग और ट्रम्प के दुबारा चुनने के संकेत देकर चीन को चेतावनी दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.