चीन ‘अमरीका किलर’ प्रक्षेपास्त्र तैनात करेगा : चीन के राष्ट्राध्यक्ष की घोषणा

बीजिंग, दि. २८ (वृत्तसंस्था) – सिर्फ़ आधे घंटे में अमरीका के शहरों को निशाना बना सकनेवाला ‘आंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र’ इस साल के आखिर तक तैनात करने के लिए तैयार होगा, ऐसी घोषणा चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने की| साथ ही, चीन का ‘रॉकेट फोर्स’ आनेवाले समय की जंग में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करनेवाला है, ऐसा जिनपिंग ने स्पष्ट किया| पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया में बढ़ते हुए तनाव के चलते, चीन के राष्ट्राध्यक्ष की यह घोषणा अमरीका और दोस्त राष्ट्रों के लिए चेतावनी दिखाई दे रही है|

china-df-41-missile-killer - ‘आंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र’

चीन के राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग ने हाल ही में ‘पिपल्स लिबरेशन आर्मी’ के ‘रॉकेट फोर्स’ के युनिट का दौरा किया| इस वक्त जिनपिंग ने सेना के काफिले में रहनेवाले प्रक्षेपास्त्रों का जायज़ा लिया| अपने इस दौरे में जिनपिंग ने, ‘डॉंगफेंग-४१’ (डीएफ-४१) इस ‘आंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र’ का अवलोकन किया| लगभग १५ हज़ार किलोमीटर की दूरी तक हमला करने की क्षमता रखनेवाला ‘डीएफ-४१’ प्रक्षेपास्त्र इस साल के आखिर तक तैनात किया जाएगा, ऐसा भरोसा जिनपिंग ने यहाँ पर व्यक्त किया|

इससे पहले चीन की सेना ने जारी की समयसारिणी के अनुसार, ‘डीएफ-४१’ की तैनाती अगले साल के दूसरे चरण में होनेवाली थी| वैसी घोषणा भी की गई थी| लेकिन समय से पहले ही चीन इस प्रक्षेपास्त्र को तैनात करने की तैयारी कर रहा है|

‘डीएफ-४१’ की पहुँच में अमरीका के अधिकतम शहर आते हैं, ऐसा दावा चीन कर रहा है| करीब २५ मॅक (३१ हजार किलोमीटर प्रति घंटा) इतनी रफ़्तार से प्रवास करनेवाले इस प्रक्षेपास्त्र को मोबाईल लाँचर से दागा जा सकता है| इस प्रक्षेपास्त्र पर २५० किलोटन से लेकर एक मेगाटन वजन के एक से दस परमाणु बम लादे जा सकते हैं|

इस वजह से एक ‘डीएफ-४१’ प्रक्षेपास्त्र का हमला अमरीका के लिए विध्वंसक साबित हो सकता है, ऐसा दावा चीनी मीडिया कर रही है| अब तक इस प्रक्षेपास्त्र का सात बार सफल परीक्षण हो चुका है| अप्रैल महीने में चीन ने ‘डीएफ-४१’ का आखरी परीक्षण किया था| इस प्रक्षेपास्त्र को सीधा ‘साऊथ चायना सी’ में दागा गया था| यह परीक्षण अमरीका और दोस्त राष्ट्रों के लिए चेतावनी बतायी जा रही थी|

जुलाई महीने में आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ‘साऊथ चायना सी’ के मसले पर अपना फैसला सुनानेवाला था| ठीक उससे पहले, अमरीका ने ‘साऊथ चायना सी’ के विषय में फिलिपाईन्स का पक्ष लेते हुए इस क्षेत्र में युद्धपोत तैनात किए थे| इसलिए अमरिकी युद्धपोतों को चेतावनी देने के लिए चीन ने इस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया, ऐसा दावा किया जाता है|

इसी दौरान, ‘डीएफ-४१’ का जायज़ा लेने के बाद चीन के राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग ने, ‘रॉकेट फोर्स’ इस चिनी सेना के युनिट के अधिकारियों को संबोधित करते हुए, मानसिक रूप से मज़बूत रहने की सूचना की| चीन की सेना में ‘रॉकेट फोर्स’ की सामरिक अहमियत होकर, जंग की बाज़ी पलटने में ‘रॉकेट फोर्स’ युनिट महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है, ऐसा जिनपिंग ने कहा| ‘रॉकेट फोर्स’ यह चीन की बड़ी शक्ति है, ऐसा उन्होंने कहा| साथ ही, ‘जंग में मौत से नहीं ड़रा जाता’ ऐसा बताते हुए, चीन के राष्ट्राध्यक्ष ने अपनी युनिट को संभाव्य जंग के लिए तैयार रहने के संकेत दिए|

पिछले कुछ महीनों से राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग, चीन की सेना के हर एक युनिट की भेंट करते हुए जंग के लिए तैयार रहने के आदेश दे रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.