उत्तर कोरिया द्वारा अमरीका को परमाणु जंग की धमकी

वॉशिंग्टन, दि. १८ (वृत्तसंस्था)- अमरीका ने उत्तर कोरिया पर हमला करने का विचार भी किया, तो अमरीका पर सीधा परमाणु बम का हमला करेंगे, ऐसी नयी धमकी उत्तर कोरिया ने दी| इसके साथ ही, आनेवाले समय में अधिक परमाणु परीक्षण करने की क्षमता उत्तर कोरिया के पास है, यह ज़ाहिर करते हुए अमरीका को उकसाया| इस सप्ताह में, अमरीका और दक्षिण कोरिया की नौसेना में बडा युद्धअभ्यास होनेवाला है|

kim-missile-@BBC

इस पृष्ठभूमि पर, उत्तर कोरिया ने अमरीका को धमकाया| इस दौरान, अमरीका और दक्षिण कोरिया यह युद्धअभ्यास न करें, ऐसा आवाहन चीन के विदेशमंत्रालय ने किया है|

उत्तर कोरिया के विदेशमंत्रालय के, अमरीका से संबंधित अभ्यासगुट के अध्यक्ष ली याँग-पील ने एक समाचारवाहिनी को दिये इंटरव्यू में, अमरीका से उत्तर कोरिया की सुरक्षा को ख़तरा है, ऐसी आलोचना की| ‘अमरीका ने अपने परमाणु बम उत्तर कोरिया की दिशा में, राष्ट्राध्यक्ष किंग जाँग-उन के खिलाफ़ सुसज्जित कर रखे हैं| जब तक अमरीका के परमाणु बम उत्तर कोरिया के खिलाफ़ तैनात हैं, तब तक हम भी पीछे नहीं हटेंगे’ ऐसे ली याँग-पील ने कहा| साथ ही, पहला परमाणु हमला करने का ठेका सिर्फ अमरीका तक ही सीमित नहीं है, ऐसा कहते हुए; ‘ओबामा प्रशासन ने यदि ऐसा विचार किया, तो सबसे पहले अमरीका पर परमाणु हमला करेंगे’ यह धमकी उत्तर कोरिया ने दी है|

उत्तर कोरिया की इस आक्रामक भूमिका के लिए तथा परमाणु हमले की धमकी के लिए अमरीका और दक्षिण कोरिया ज़िम्मेदार हैं, ऐसा आरोप ली ने लगाया| इस सप्ताह में, अमरीका और दक्षिण कोरिया की नौसेनाओं में युद्धअभ्यास का आयोजन होनेवाला है| दोनों कोरियन सागरी सीमाओं के पास यह युद्धअभ्यास होनेवाला है| इसमें अमरीका का ‘युएसएस रोनाल्ड रिगन’ यह विमानवाहक युद्धपोत शामिल होनेवाला है| यह युद्धअभ्यास हमारे खिलाफ़ है, ऐसा आरोप उत्तर कोरिया कर रहा है|

korea-lee-@NBCअमरीका और दक्षिण कोरिया यदि इस युद्धअभ्यास पर अटल रहे, तो उत्तर कोरिया भी खुद की रक्षा के लिए छठा, सातवाँ और आठवाँ भी परमाणु परीक्षण कर सकता है| इसके लिए आवश्यक सभी तकनीक़ हमारे देश के पास है, ऐसी चेतावनी उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने दी| पिछले महिने में उत्तर कोरिया ने किया पाँचवें परमाणु परीक्षण ने खलबली मचा दी थी| साथ ही, किम जाँग-ऊन का शासन छठें परमाणु परीक्षण की तैयारी में है, यह खबर प्रकाशित हुई थी|
उत्तर कोरिया के साथ चीन ने भी अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच होनेवा्ले युद्धअभ्यास पर चिंता जतायी| अमरीका और दक्षिण कोरिया की सेना की गतिविधियों पर हमारी कड़ी नज़र है, ऐसे चीन ने स्पष्ट किया| कोरियन सागरी क्षेत्र में अमरीका के विमानवाहक युद्धपोत की कसरत के कारण, इस क्षेत्र का तनाव बढ सकता है| इसी कारण अमरीका और दक्षिण कोरिया यह युद्धअभ्यास रद करें, ऐसा आवाहन चीन के विदेशमंत्रालय ने किया है|

इस दौरान, उत्तर कोरिया ने अमरीका के साथ ब्रिटन को भी धमकी दी है| अगले महीने के पहले सप्ताह में, अमरीका और दक्षिण कोरिया की नौसेना के बीच होनेवाले युद्धाभ्यास में ब्रिटन के लड़ाकू प्लेन्स भी शामिल होनेवाले हैं| ब्रिटन के प्लेन्स का इस युद्धअभ्यास में शामिल होना, यह ब्रिटन को जंग की दहलीज़ पर ले जायेगा, ऐसी धमकी उत्तर कोरिया ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.