हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों में बढ रही हिंसा चिंताजनक – चीन समर्थक प्रशासन का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग: हॉंगकॉंग में चीन की हुकूमत के विरोध में प्रदर्शन शुरू होकर अब करीबन तीन महीने से ज्यादा समय बीत चुका है फिर भी इन प्रदर्शनों की तीव्रता कम होने के संकेत प्राप्त नही हो रहे है| यह बात हॉंगकॉंग के चीन समर्थक प्रशासन की चिंता बढा रही है| प्रशासन के प्रमुख कैरी लैम ने मंगलवार के दिन बुलाई वार्तापरिषद में इन प्रदर्शनों में बढ रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की| लैम की वार्तापरिषद होने से पहले चीन के प्रसार माध्यमों ने हॉंगकॉंग में हो रही हिंसा के मुद्दे को लक्ष्य किया और कम्युनिस्ट हुकूमत का हस्तक्षेप अब जरूरी होने के संकेत दिए है|

हॉंगकॉंग में चीन विरोध में शुरू प्रदर्शनों में स्थानिय गुट अधिक से अधिक आक्रामक होते पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रहे है| सुरक्षा यंत्रणा की कार्रवाई को प्रत्युत्तर देते समय पुलिस पर हो रहे हमलों की तादाद बढी है और इसमें अब मोलोटोव्ह बम एवं पत्थरों का बडी मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है| इस वजह से पुलिस जख्मी होने की तादाद भी बढी है और ऐसे में प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई भी तीव्र हो रही है| रविवार की एक घटना में पुलिस अधिकारी ने पिस्तुल बाहर निकाल कर ‘वॉर्निंग शॉटस्’ फायर करने की बात स्पष्ट हुई है|

इस घटना का सुरक्षा यंत्रणाओं ने और प्रशासन ने समर्थन किया हो फिर भी प्रदर्शनकारियों से इस पर तीव्र प्रतिक्रिया दर्ज हुई है| सुरक्षा यंत्रणाओं का प्रतिकार करते समय प्रदर्शन जारी रखा जाएगा, यह इशारा प्रदर्शनकारियों के गुट ने दिया है|

प्रशासकीय प्रमुख कैरी लैम ने किया हिंसा का जिक्र इसी के उद्देश्य से होने की बात समझी जा रही है| पुलिस पर हो रहे हमलें गंभीर बात होने का वक्तव्य लैम ने किया है| साथ ही प्रदर्शन अभी भी स्थानिय यंत्रणा के नियंत्रण में है और पुलिस और अन्य यंत्रणा इसे काबू में करेगी, यह दावा भी उन्होंने किया| लेकिन, लैम के दावे से पहले चीन के प्रसार माध्यमों ने कम्युनिस्ट हुकूमत के हस्तक्षेप का दिया इशारा ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हुआ है| यह इशारा देते समय चीन के माध्यमों ने हॉंगकॉंग की इस घटना का जिक्र ‘कलर रिव्होल्युशन’ ऐसा किया है और यह बात अहम समझी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.