नायजर में हुए आतंकी हमले में २५ सैनिकों समेत ९० लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरनिआमे: पश्‍चिमी अफ्रीका के नाजयर में ‘चिनागोद्रार’ लष्करी अड्डे पर हुए आतंकी हमले में २५ सैनिकों समेत कुल ९० लोग मारे गए है| मारे जानेवाले लोगों में ६३ आतंकियों का समावेश होने की जानकारी नायजर की सेना ने दी है| इस वर्ष में साहेल क्षेत्र के देशों में सेना पर हुआ यह तीसरां बडा आतंकी हमला है| इससे पहले नाइजेरिया एवं माली में सेना के ठिकानों पर हमलें किए गए है|

गुरूवार के दिन नायजर के ‘चिनागोद्रार’ में हुआ यह हमला अल कायदा या आयएस से जुडे संगठन ने करने की जानकारी दी जा रही है| गाडी और बाईक पर पहुंचे आतंकियों ने हमले के दौरान गोलिबारी और राकेटस् का प्रयोग किया| इस हमेल में २५ सैनिक मारे गए| हमला जारी था तभी नायजर सेना के साथ अन्य देशों के सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की| नायजर सेना ने इस कार्रवाई में हेलिकॉप्टर्स का भी इस्तेमाल किया| इस दौरान ६३ आतंकी मारे गए है और छह सैनिक घायल होने की बात कही जा रही है|

नाजयरमाली सीमा पर चिनागोद्रार में नाजयर सेना का अड्डा है और यह अड्डा ‘जी५साहेल फोर्स’ का हिस्सा है| साहेल के पांच देशों समेत फ्रान्स के सैनिक इस फोर्स का हिस्सा है| इस लष्करी दल ने आतंकवाद विरोधी मुहीम शुरू की है फिर भी इसे उम्मीद के अनुसार सफलता अभी प्राप्त नही हुई है| अफ्रीकी सेना के हाथ में आतंकवाद के विरोध में संघर्ष करने के लिए पर्याप्त नीधि, जरूरी सुविधा और प्रगत हथियार ना होने से यह मुहीम असफल होेन की बात समझी जा रही है|

नाजयर के लष्करी अड्डे पर हमला होने की महीने की यह दुसरी घटना है| दिसंबर २०१९ में माली की सीमा से नजदिकी इनातेस के लष्करी अड्डे पर हुए आतंकी हमले में ७३ सैनिक मारे गए थे| अफ्रीका के साहेल क्षेत्र के तौर पर जानेवाले देसों में अल कायदा एवं आयएस इन आतंकी संगठनों के ठिकाने सक्रिय है और वह लगातार सेना को लक्ष्य कर रहे है|

मंगलवार के दिन नायजेरिया में हुए आतंकी हमले में भी २० सैनिक मारे गए थे| वही, नवंबर महिने में मालीनायजर सीमा पर गाओ प्रांत में सेना के दस्ते पर हुए आतंकी हमले में माली के २४ सैनिक मारे गए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.