पाकिस्तान सरकार को कामकाज़ नहीं करने देंगे : विपक्षी दल नेता इम्रान खान की चेतावनी

इस्लामाबाद, दि. ३ (वृत्तसंस्था) – ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने ‘पनामा पेपर्स लीक’ मसले की ज़िम्मेदारी को स्वीकारते हुए खुलासा करें, वरना शरीफ सरकार को कामकाज़ नहीं करने देंगे; इस्लामाबाद को ताला लगा देंगे’ ऐसी चेतावनी विपक्षी दल और ‘तेहरिक-ए-इन्साफ’ (पीटीआय) के नेता इम्रान खान ने दी| पाकिस्तान सरकार ने इस चेतावनी का जवाब देते हुए, इम्रान खान ने शुरू की इस नकारात्मक राजनीति के लिए उन्हें इनाम देना चाहिए, ऐसी आलोचना की है|

पाकिस्तान सरकारपाकिस्तान सरकार और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक द्वंद्व भड़क उठा है| दो दिन पहले, इम्रान खान ने अपने समर्थकों समेत, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहोर में बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया था| शरीफ के रायविंड में बसे बंगले के पास ही आयोजित किए गए इस प्रदर्शन में इम्रान ने, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जमकर आलोचना की थी| शरीफ़, प्रधानमंत्री के तौर पर रहनेवाले अपने कर्तव्य को भूल गए हैं, ऐसा आरोप इम्रान ने किया था| नवाझ शरीफ ‘पनामागेट’ में फँसे हुए है, यह जानते हुए भी देश की भ्रष्टाचारविरोधी विभाग से उनकी जाँचपड़ताल नहीं की जा रही, ऐसी आलोचना भी इम्रान ने की|

पाकिस्तान सरकारआनेवाले दिनों में प्रधानमंत्री शरीफ ने उनपर हुए आरोपों पर स्पष्टीकरण नहीं किया, तो सरकार का कामकाज़ नहीं होने देंगे, ऐसी चेतावनी इम्रान खान ने दी| इम्रान खान ने प्रधानमंत्री शरीफ को दो हफ्तों की मुहलत दी है| १२ अक्तूबर तक शरीफ अपनी बेहिसाबी संपती का विवरण करें, अन्यथा राजधानी इस्लामाबाद में बंद पुकारा जाएगा| उसके बाद जो करना है, वह तभी तय किया जाएगा, ऐसी धमकी इम्रान ने दी| इससे पहले भी इम्रान खान ने, पाकिस्तान के अलगअलग शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों का आयोजन करते हुए सरकारी कामकाज़ ठप करने की कोशिश की थी| इसलिए इम्रान खान द्वारा दी गई इस धमकी की ओर गंभीरता से देखा जा रहा है|

पाकिस्तान की सरकार ने इम्रान खान के इन आरोपों पर पलटवार किया| सरकार के खिलाफ अपप्रचार करने वाले इम्रान को आनेवाले चुनाव में पराभव का सामना करना पड़ सकता है, तभी सही जवाब मिलेगा, ऐसा पाकिस्तान के नियोजन और विकास मंत्री एहसान इक्बाल ने स्पष्ट किया| साथ ही, ‘पीटीआय’ के प्रमुख सिर्फ निज़ी स्वार्थ को प्राथमिकता दे रहे हैं|

सरकार के खिलाफ चल रहें उनके इस आंदोलन के पीछे कौन है, इसका भी खुलासा करें, ऐसा पलटवार इक्बाल ने किया|
कुछ महीनों पहले एक समाचारपत्र ने, दुनियाभर के सभी प्रमुख देशों के नेताओं की गैरकानूनी जायदाद, संपत्ति और अन्य देशों में चल रहें व्यवहारों की जानकारी उजागर की थी| ‘पनामा पेपर्स लीक’ नाम से प्रकाशित हुई इस जानकारी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ और उनके परिवार की संपत्ति की जानकारी भी थी| लंडन में शरीफ परिवार की बहुत बड़ी संपत्ति है, जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री शरीफ ने छिपाकर रखी है, ऐसा आरोप इम्रान खान ने किया था| साथ ही, शरीफ के दल के कुछ नेता भी भ्रष्टाचार के आरोपो में घिरे हुए हैं, ऐसा इल्ज़ाम लगाते हुए, इन भ्रष्ट नेताओं को सरकार चलाने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसा इम्रान खान का कहना था|

‘पनामा पेपर्स लीक’ के मसले पर विपक्षी दल द्वारा हो रहें आरोपों के चलते, प्रधानमंत्री शरीफ लंडन दौरे पर चले गए थे| करीब आठ हफ्तों के बाद प्रधानमंत्री शरीफ पाकिस्तान में लौट आए| इसलिए शरीफ की जोरदार आलोचना भी की गयी थी| पाकिस्तान की शरीफ सरकार, विदेश नीति के साथ ही, देश के भीतर चल रहीं समस्याओं को हल करने के लिए भी असफल साबित हो रही है, ऐसी आलोचना बढ़ती जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.