आतंकवादी हमले में सौ से अधिक लोगों की मौत होने के बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों की लिस्ट में हफीज सईद शामिल

इस्लामाबाद, दि. १८ : आतंकवादविरोधी कानून के तहत आनेवाली लिस्ट में हफीज सईद को शामिल करके पाकिस्तान ने पहली ही बार, ‘वह आतंकवादी है’ ऐसा अप्रत्यक्ष रूप में मान लिया है| पिछले आठ दिनों में पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों में सौ से ज़्यादा लोगों की मौत होने के बाद पाकिस्तान को यह अक़्ल सूझी है, ऐसा दावा इस देश के ज़िम्मेदार अखबारों द्वारा किया जा रहा है| सईद पर इस तरह की कार्रवाई, पाकिस्तानी सेना के समर्थन के बगैर मुमक़िन नहीं है, ऐसा यकीन यह अखबार दिला रहा है|

आतंकवादियों की लिस्ट में हफीज सईदपाकिस्तान के कराची में हुए आतंकवादी हमले में ८० से ज़्यादा लोगों की जानें गयी थीं| इसके बाद पाकिस्तान की सुरक्षा एजन्सियों ने आतंकवादियों पर की हुई कार्रवाई में ३९ आतंकवादी मारे गये थे| इसके कारण, पाकिस्तान की एजन्सियों ने आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई हाथ में ली है, ऐसा दिख रहा था| लेकिन जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों में ‘अपना’ और ‘दूसरा’ ऐसा फ़र्क़ कर रहा है, तब तक इस कार्रवाई का कुछ मतलब ही नहीं है, ऐसी कड़ी आलोचना इस देश के ज़िम्मेदार पत्रकार और विश्‍लेषकों ने शुरू की थी| साथ ही, अब तक पाकिस्तान ने अपनायी आतंकवादपरस्त नीति का यह नतीजा है, ऐसा कहकर, ‘कम से कम अब तो पाकिस्तान की सरकार और सेना ने सतर्क होना चाहिए’ ऐसी चेतावनी मीडिया द्वारा दी जा रही थी|

इस पृष्ठभूमि पर, पाकिस्तान में कुछ बड़े बदलाव दिखने लगे हैं| आतंकवाद प्रतिबंधक कानून के तहत तैयार की हुई लिस्ट में हफीज सईद का नाम शामिल किया गया है| पिछले कुछ महिनों से सईद पाकिस्तान में नज़रकैद में था| लेकिन यह नज़रकैद नहीं, बल्कि उसे दिया गया संरक्षण है, ऐसी आलोचना पाकिस्तान से ही हो रही थी| लेकिन अब इस लिस्ट में सईद का नाम ड़ालकर पाकिस्तान की सरकार आतंकवादियों के विरोध में सख्त संदेश देने की कोशिश कर रही है| अमरीका और अन्य देशों द्वारा, आतंकवादियों के मसले पर पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इस प्रकार की कार्रवाई करना पाकिस्तान के लिए अनिवार्य बन चुका था|

‘पाकिस्तान ने फिलहाल इस लिस्ट में सईद को शामिल किया, यह बात सेना की अनुमति बगैर मुमक़िन नहीं है| इसके कारण पाकिस्तान की रक्षाविषयक नीति में महत्त्वपूर्ण बदलाव हो रहा है’ ऐसा कहकर, ‘इसे सेना की भी अनुमति है’ ऐसा दावा स्थानिक मीडिया कर रही है| जल्द ही हफीज सईद की मालमत्ता की जाँच की जायेगी और उसके देशांतर्गत सफर करने पर भी निर्बंध लगाये जायेंगे, ऐसा दावा किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.