कारोबार में डॉलर के बजाय स्थानिय मुद्रा का इस्तेमाल करें – रशियन राष्ट्राध्यक्ष का अफ्रीकी देशों से आवाहन

रशिया और अफ्रीकी देशों के बीच जारी व्यापार और वित्तीय सहयोग बढ़ाना हैं तो संबंधित देश रशिया के साथ नए उत्साह के साथ स्थानिय मुद्राओं के माध्यम से व्यापार करना शुरू करें, ऐसा आवाहन भी रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने अफ्रीकी देशों की इस बैठक में किया। स्पष्ट ज़िक्र ना किया हो, फिर भी रशिया-अफ्रीका व्यापार से अमरिकी डॉलर हटाने की बात पुतिन सूचित कर रहे हैं। पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का लक्ष्य बनी रशिया के लिए स्थानिय मुद्रा के माध्यम से कारोबार करना अधिक सहायक साबित होगा। 

स्थानिय मुद्रावर्ष २०२२ में रशिया और अफ्रीकी देशों का व्यापार १८ अरब डॉलर तक पहुंचा था। अब इस वर्ष के पहले छह महीनों में ही इनके व्यापार में ३५ प्रतिशत बढ़ोतरी होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन, यूक्रेन युद्ध की वजह से डॉलर के माध्यम से कारोबार करना रशियन अर्थव्यवस्था के लिए सिरदर्द बना है। ऐसी स्थिति में रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने अफ्रीकी देशों की बैठक का अवसर बनाकर कारोबार में स्थानिय मुद्रा का प्रयोग करने के लिए बढ़ावा देने का आवाहन किया। रशिया के इस प्रस्ताव पर अफ्रीकी देशों का भारी रिस्पान्स प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.