चीन और यूएई की कंपनियों पर अमरीका के सख्त प्रतिबंध

वॉशिंग्टन – ईरान के पेट्रोकेमिकल क्षेत्र से संबंधित कंपनियों पर अमरीका ने नए सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। अमरीका के कोषागार विभाग ने चीन, यूएई एवं हाँगकाँग की कंपनियों पर यह कार्रवाई की है। अमरीका ने पिछले दस दिनों में तीसरी बार ईरान से संबंधित व्यक्तियों एवं कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं।

अमरिकी कोषागार विभाग के आतंकवाद एवं आर्थिक गबन विभाग के उपमंत्री ब्रायन नेलसन ने इस कार्रवाई का ऐलान किया। ईरान के साथ नए से परमाणु समझौता करने के लिए अमरीका राजनीतिक स्तर पर कोशिश कर रही है। लेकिन, यह समझौता होने तक साल २०१५ के परमाणु समझौते का उल्लंघन कर रहे ईरान और संबंधितों पर प्रतिबंधों की कार्रवाई जारी रहेगी, ऐसी फटकार नेलसन ने लगायी।

इसके अनुसार ईरान से पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल्स उत्पादन खरीदनेवालों पर अमरीका ने प्रतिबंध लगाए हैं। इसके तहत चीन, यूएई और हाँगकाँग की कंपनियों का समावेश होने की बात अमरीका ने स्पष्ट की। इनमें चीनी नागरिक जिनफेंग गाओ का भी समावेश है। पिछले हफ्ते अमरीका के कोषागार विभाग ने रशिया, चीन में स्थित ईरानी वंश के उद्यमी एवं सहायकों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.