अमरिका-चीन व्यापार युद्ध की वजह से चीन में अमरिकी कंपनियां दबाव में – ‘एमचैम चाइना’ का अहवाल

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग/वॉशिंगटन – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होनें लगाया आयात कर और ‘हुवेई’ के विरोध में की हुई कारवाई की वजह से चीन में अमरिकी कंपनीयों में अब डर का माहौल बना है, यह चेतावनी चीन स्थित ‘अमरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स’ ने दिया है| अमरिका की कार्रवाई के बाद चीन में करीबन २०० अमरिकी कंपनियों को व्यापार में झटका लगा होने का दावा चीन में अमरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने अहवाल में किया है| इसी पृष्ठभूमि पर अमरिकी कंपनियां चीन में मौजूद अपना व्यवसाय हटाकर अन्य देशों में शुरू करने के लिए गतिविधियां कर रही है, यह भी इस अहवाल में कहा गया है|

चीन के साथ हुए व्यापार युद्ध में अमरिका को हर वर्ष करीबन ५०० अरब डॉलर्स का नुकसान हो रहा था और इसके आगे अमरिका यह नुकसान बर्दाश्त नही करेगी, इस चेतावनी के साथ ही ट्रम्प ने दो हफ्ते पहले ही चीन पर नए कर लगाने का ऐलान किया था| चीन से अमरिका में हो रही निर्यात पर २५० अरब डॉलर्स के उत्पाद पर २५ प्रतिशत कर लगाया गया है| साथ ही अगले कुछ दिनों में चीन से अमरिका जा रहे अन्य ३२५ अरब डॉलर्स के सामान पर भी कर लगाने की धमकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दी है|

इस समझौते के साथ ही ट्रम्प ने चीन की शीर्ष कंपनी ‘हुवेई’ के विरोध में की गई कार्रवाई का दायरा भी बढाया है| निर्यात पर कर और हुवेई पर की गई कार्रवाई की वजह से चीन में काफी नाराजगी है और इसका झटका अमरिकी कंपनियों को लगना शुरू हुआ है| ‘अमरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स’ ने पिछले हफ्तें में चीन में व्यापार कर रहे करीबन २५० अमरिकी कंपनीयों के साथ बातचीत करके यह अहवाल तैयार किया है|

अमरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अहवाल में अमरिकी कंपनियों को व्यापार में लग रहा झटका और डर का माहौल होने का जिक्र किया गया है| साथ ही चीन की हुकूमत से हो रही कार्रवाई की पृष्ठभूमि पर देश के बाहर जाने की प्लैन पर अमरिकी कंपनियों ने ध्यान केंद्रीत किया है, यह भी इस अहवाल में दर्ज है| हुवेई पर हुई कार्रवाई के बाद चीन में ‘बॉयकॉट एपल’ नाम से अमरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने की मुहीम शुरू होने की घटना पर इस अहवाल ने ध्यान केंद्रीत किया है|

कुछ दिन पहले ही अमरिका के एक व्यापारी गुट ने चीन स्थित कई कंपनियां अपना कारोबार भारत में शुरू करने की तैयारी में होने का दावा किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.