कम्युनिस्ट हुक़ूमत का अजेंडा का प्रचार करनेवाले चिनी प्रसारमाध्यमों पर अमरीका की कार्रवाई

वॉशिंग्टन/बीजिंग – अमरीका के विदेश विभाग ने, चीन की चार माध्यम संस्थाएँ कम्युनिस्ट हुक़ूमत की एजंट होने का दोषारोप रखा है। अमरीका में कार्यरत इन चारों संस्थाओं का पंजीकरण बतौर ‘विदेशी यंत्रणा’ (फॉरेन मिशन्स) किया जायेगा। उसीके साथ, ये संस्थाएँ अमरीका के उनके कर्मचारियों की संख्या तथा पूरी जानकारी प्रशासन को सुपूर्द करें, ऐसे आदेश अमरीका के विदेश विभाग से दिये गए हैं। ट्रम्प प्रशासन का यह निर्णय, कोरोना की पृष्ठभूमि पर अमरीका ने चीन के ख़िलाफ़ छेड़े हुए राजनीतिक युद्ध का भाग माना जाता है।US takes action on Chinese media

अमरीका ने कार्रवाई की हुईं चिनी माध्यम संस्थाओं में ‘ग्लोबल टाइम्स‘, ‘पीपल्स डेली’, ‘चायना सेंट्रल टेलीव्हिजन’ तथा ‘चायना न्यूज सर्व्हिस’ का समावेश है। ‘ये संस्थाएँ स्वतंत्र रूप में चलायीं जानेवालीं वृत्तसंस्थाएँ नहीं हैं। इन माध्यमों पर चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी तथा सरकार की मालिक़ियत और नियंत्रण है’, ऐसा दोषारोपण कर विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डेव्हिड स्टीलवेल ने कारवाई का समर्थन किया। ये माध्यमसंस्थाएँ विदेशी हुक़ूमत का प्रचार करनेवालीं यंत्रणाएँ हैं, इसकी जानकारी अमरिकी जनता को होनी चाहिए, इस उद्देश्य से कार्रवाई का निर्णय किया गया है, ऐसा विदेश विभाग द्वारा बताया गया।communist-regime

सोमवार को किये फ़ैसले के बाद, अमरीका के ट्रम्प प्रशासन ने कार्रवाई किये हुए चिनी प्रसारमाध्यमों की संख्या नौं हो चुकी है। इससे पहले फ़रवरी महीने में अमरीका ने पाँच चिनी माध्यमों पर कार्रवाई की थी। उनमें चीन की अग्रसर ‘शिनहुआ’, ‘चायना ग्लोबल टेलिव्हिजन नेटवर्क’ (सीजीटीएन न्यूज़चॅनल), ‘चायना रेडिओ इंटरनॅशनल’, ‘चायना डेली डिस्ट्रिब्युशन कॉर्पोरेशन’ तथा ‘हाई तियान डेव्हलपमेंट’ का समावेश था।

राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने चीन के सारे सूत्रे अपने हाथ में ले लिये हैं। राष्ट्राध्यक्षपद के साथ ही, लष्कर का नेतृत्व और कम्युनिस्ट हुक़ूमत पर भी जिनपिंग का ही प्रभाव है। कोरोना की महामारी पर नियंत्रण पाने में जिनपिंग को पूरी तरह असफलता प्राप्त हुई है। लेकिन चीन की कम्युनिस्ट हुक़ूमत प्रसारमाध्यमों की सहायता से, महामारी के संदर्भ में ग़लत प्रचार करके असफलता को छिपाने की कोशिश कर रही है। इस पृष्ठभूमि पर अमरीका ने की कार्रवाई अहम साबित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.