‘यूएई’ का ईंधन टैंकर रडार से गायब – ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् संदेह के घेरे में

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/दुबई: पिछले चार दिनों से ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (यूएई) का ईंधन टैंकर पर्शियन खाडी से लापता है| होर्मुझ की खाडी से सफर करते समय यह टैंकर राडार से गायब हुआ है, ऐसा ‘यूएई’ का कहना है| होर्मुझ की खाडी में डेरा जमाकर बैठे ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के पोतों ने ‘यूएई’ का यह टैंकर कब्जे में लिया होगा, यह आशंका अमरिका व्यक्त कर रही है|

‘यूएई’ के ‘रियाह’ ईंधन टैंकर का ट्रान्सपौंडर शनिवार से बंद है| ‘यूएई’ के फुजैराह बंदरगाह से ईंधन भरकर निकला ‘रियाह’ टैंकर शनिवार के दिन दुबई और शाहजाह की दिशा में रवाना हुआ था| वापसी के दौरान शनिवार रात ग्यारह बजे के बाद इस ईंधन टैंकर का मुख्य यंत्रणा से बना संपर्क खंडित हुआ| राडार से अपना जहाज गायब होने का दावा ‘यूएई’ कर रहा है| ‘रियाह’ टैंकर के मार्ग में होर्मुझ की खाडी में स्थित ‘केश्म द्विप’ आता है| इस द्विप पर ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् का अड्डा है| इस वजह से ‘यूएई’ का यह टैंकर रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने कब्जे में किया होगा, यह आशंका अमरिका के लष्करी अधिकारी व्यक्त कर रहे है|

पिछले तीन महीनों से रियाह टैंकर नियमित ईंधन की यातायात कर रहा था| साथ ही पिछले तीन महीनों में एक भी बार इस टैंकर को लेकर ऐसी घटना नही हुई या इस टैंकर पर लगाया ट्रान्सपौंडर बंद किया गया नही था| इस वजह से रियाह को अगवाह किया होगा, ऐसी कडी आशंका होने की बात यूएई के लष्करी अधिकारी कह रहे है|

ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार के दिन प्रसिद्ध की जानकारी के नुसार रिव्होल्युशनरी गार्डस् के पोतों ने एक बिगडा हुआ ईंधन टैंकर होर्मुझ की खाडी में लाया है| लेकिन, यह टैंकर कौनसा है और यह घटना कैसे हुई, इस से जुडी जानकारी ईरान ने प्रसिद्ध नही की है| पिछले सप्ताह में ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के जहाज ने ब्रिटेन के ईंधन टैंकर का मार्ग बदलकर उसे कब्जें में लेने की कोशिश की थी| इस वजह से अमरिका और सौदी अरब के मित्रदेश युएई को सबक सिखाने के लिए ईरान ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया होगा, यह आशंका सामने आ रही है|

अमरिका ने ईरान के ईंधन निर्यात पर प्रतिबंध लगाए है| इस वजह से ईरान काफी मुश्किल में फंसा है| लेकिन, पर्शियन खाडी से ईरान अपनी ईंधन की यातायात नही कर सकता है तो फिर इस क्षेत्र से अन्य किसी भी देश के ईंधन की यातायात होने नही देंगे, यह धमकी ईरान ने दी थी| इस वजह से ‘यूएई’ का ईंधन टैंकर गायब होने का संबंध ईरान ने दी धमकी से होने की कडी आशंका खाडी क्षेत्र के माध्यम भी व्यक्त कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.